महीनों चलेंगे और मीठे बने रहेंगे मटर, ये है फ्रिज में रखने का सही तरीका

Pawan Mishra

Jan 16, 2025

हरे हरे मीठे मटर

दिसंबर से जनवरी तक के मौसम में काफी फ्रेश और मीठे मटर मिलते हैं।

Credit: iStock

लंबे समय तक

आप चाहें तो काफी लंबे समय तक मटर को फ्रेश और मीठा ही स्टोर कर सकते हैं।

Credit: iStock

नहीं जानते ज्यादातर लोग

ज्यादातर लोग मटर को स्टोर करने का सही तरीका नहीं जानते जिस वजह से मटर स्टोर करने के बाद सख्त और खराब हो जाती है।

Credit: iStock

जान लीजिये

आज हम आपको मटर को फ्रीज करने का सही तरीका बताने जा रहे हैं जिसके बाद आप मटर को महीनों तक स्टोर कर सकते हैं।

Credit: iStock

सरसों का तेल

अगर आपको लंबे समय तक मटर को फ्रेश बनाए रखना है तो आप सरसों के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Credit: iStock

छिल लें मटर

सबसे पहले मटर को छीलकर दाने अलग कर लें और इसके बाद हाथों पर सरसों का तेल मल लें।

Credit: iStock

दानों पर लगाएं तेल

इसके बाद मटर के दानों पर अच्छी तरह सरसों का तेल लगा लें और इन्हें सूखने के लिए रख दें।

Credit: iStock

कर दें पैक

इसके बाद आपको मटर को जिपर बैग में डालकर फ्रिज में स्टोर करके रख दें। ध्यान रहे, मटर को सामान्य पॉलीथिन में पैक करके न रखें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: बार बार गीजर बंद करके, बिजली बिल तो नहीं बढ़ा रहे आप, जानें काम की बात

ऐसी और स्टोरीज देखें