Aug 2, 2024

​कहीं नकली तो नहीं आपकी जेब में पड़ा नोट, ऐसे करें चेक

Pawan Mishra

​रोजाना

हम रोजाना भारतीय रुपये के नोटों का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन कहीं आपकी जेब में पड़ा नोट नकली तो नहीं है?

Credit: iStock

​गांधी जी की फोटो

अगर गांधी जी की फोटो के आस पास आपको ज्यादा मोटा काला हिस्सा दिखाई देता है तो नोट नकली हो सकता है।

Credit: iStock

​सीरियल नंबर

अगर सीरियल नंबर्स का फॉर्मेट एक जैसा नहीं है, नंबरों के बीच में स्पेस भी ज्यादा और कम है तो हो सकता है नोट नकली हो।

Credit: iStock

​इंक

नकली नोटों पर लिखे हुए अक्षरों के बीच में इंक गायब होती है या फिर अक्षर कहीं मोटे तो कहीं ज्यादा पतले होते हैं।

Credit: iStock

सिक्योरिटी थ्रेड​

नोट के बीच में चमकीले छोटे छोटे स्क्वेयर होते हैं जिन्हें सिक्योरिटी थ्रेड कहा जाता है।

Credit: iStock

​असली और नकली

असली नोटों में सिक्योरिटी थ्रेड को नोट के बीच सिला जाता है जबकि नकली नोटों में ये प्रिंट किये हुए होते हैं।

Credit: iStock

​रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

नोट पर लिखे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को ध्यान से देखें। अगर अक्षर एक जैसे न हों तो इसका मतलब नोट नकली है।

Credit: iStock

​कागज

असली नोट कॉटन से बने कागज पर छपते हैं और नकली नोट चमकीले कागज पर छपे हुए होते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: नहीं छूट रहा सफेद कपड़े पर लगा दाग, इन तरीकों से मिलेगी नई जैसी चमक