Oct 14, 2024

मिलावटी तो नहीं घर में इस्तेमाल हो रहा शहद, इन तरीकों से लगाएं पता

Pawan Mishra

घरों में शहद

वजन कम करने और सेहत का ध्यान रखने के लिए बहुत से घरों में शहद का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

निजी फायदे के लिए

लेकिन बहुत से लोग निजी फायदे के लिए शहद में मिलावट करते हैं जिस वजह से यह नुकसानदायक हो जाता है।

Credit: iStock

मिलावटी तो नहीं

कहीं आपके घर में इस्तेमाल हो रहा शहद मिलावटी तो नहीं है? आप नीचे बताये गए तरीकों से ये आसानी से चेक कर सकते हैं।

Credit: iStock

पानी से करें चेक

एक गिलास पानी में शहद डालकर इसे मिला लें। अगर शहद प्योर होगा तो ये गिलास में नीचे बैठ जाएगा और आसानी से घुलेगा नहीं।

Credit: iStock

पेपर टावल का इस्तेमाल

घर में मौजूद नैपकिन या पेपर टावल पर एक बूंद शहद गेरें। शहद असली है तो पेपर इसे जल्दी से सोख नहीं पाएगा।

Credit: iStock

गर्म करके टेस्ट करें

थोड़े से शहद को एक छोटे बर्तन में चूल्हे पर थोड़ी देर गर्म कर लें। असली शहद कैरेमलाइज हो जाएगा और महकेगा जबकि मिलावटी शहद जल जाएगा।

Credit: iStock

क्रिस्टल भी हैं पहचान

असली शहद की एक पहचान यह भी है कि लंबे समय में इसमें क्रिस्टल बन जाते हैं।

Credit: iStock

विनेगर से करें टेस्ट

असली शहद एसिडिक होता है जिस वजह से यह विनेगर के साथ रिएक्ट नहीं करेगा जबकि मिलावटी शहद रिएक्ट करेगा।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: फ्लाइट के फर्स्ट क्लास और बिजनेस क्लास में क्या है अंतर, आज जान लीजिये जवाब