Nov 14, 2024

कहीं आपकी हल्दी में तो नहीं मिला सीसा, चुटकियों में ऐसे करें पता

Vishal Mathel

हल्दी में हो रही मिलावट

हाल ही में हल्दी में सीसा (Lead) मिलाने के मामले सामने आए हैं। यह आपके स्वास्थ के लिए गंभीर खतरा हो सकता है।

Credit: istock

घर पर ही कर सकते हैं जांच

लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकि आप घर पर ही हल्दी में सीसा मिला है या नहीं, की जांच कर सकते हैं।

Credit: istock

पानी में घोलकर टेस्ट करें

एक कप पानी में हल्दी का थोड़ा सा पाउडर डालें। अगर हल्दी में सीसा मिला हो, तो पानी का रंग गहरा पीला या नारंगी हो सकता है। शुद्ध हल्दी पानी में जल्दी घुल जाती है और हल्का पीला रंग देती है।

Credit: istock

चीनी की क्यूब टेस्ट

हल्दी के पाउडर में चीनी की एक क्यूब डालकर घोलें। यदि हल्दी में सीसा मिला है, तो चीनी की क्यूब पर काले धब्बे दिखाई दे सकते हैं। सीसा उसमें घुलने लगता है और यह काले निशान बना सकता है।​​

Credit: istock

कागज पर धब्बे की टेस्टिंग

हल्दी के पाउडर को एक सफेद कागज पर छिड़कें। फिर हल्दी पर कुछ बूँदें पानी की डालें। अगर हल्दी में सीसा है, तो कागज पर पानी डालने के बाद हल्दी का रंग गहरा हो जाएगा।

Credit: istock

लीड टेस्ट पेंसिल

बाजार में सीसा के मिलावट को जांचने के लिए विशेष "लीड टेस्ट पेंसिल" उपलब्ध होते हैं। इस पेंसिल को हल्दी के पाउडर पर रगड़ने से, अगर उसमें सीसा है तो पेंसिल का रंग बदल सकता है।​​

Credit: istock

ब्लैक लाइट टेस्ट

एक काले कमरे में हल्दी को ब्लैक लाइट के तहत देखें। अगर हल्दी में सीसा मिला हो, तो यह हल्की सी चमक दे सकती है, जो शुद्ध हल्दी में नहीं होती।

Credit: istock

घरेलू रासायनिक टेस्टिंग

एक चुटकी हल्दी को एक चुटकी सोडियम बाइकार्बोनेट (बेकिंग सोडा) के साथ मिला लें। यदि हल्दी में सीसा है तो हल्दी का रंग गहरा हो सकता है या उसमें एक अलग रंग का बदलाव आ सकता है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: प्रीपेड या पोस्टपेड, जानें आपके लिए कौन-सा सिम कार्ड है सही