Oct 17, 2024

मिलावटी हल्दी से बचें, खाना बनाने से पहले ऐसे चेक करें शुद्धता

Pawan Mishra

हल्दी का इस्तेमाल

हल्दी प्रमुख भारतीय मसालों में से एक है और अधिकतर भारतीय घरों में इसका इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

एंटीबायोटिक

हल्दी एंटीबायोटिक होती है जिस वजह से यह सेहत के लिए भी काफी अच्छी मानी जाती है।

Credit: iStock

निजी फायदे के लिए

कुछ लोग अपने निजी फायदे के लिए हल्दी में मिलावट करते हैं जिस वजह से यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो जाती है।

Credit: iStock

चेक करें प्योरिटी

कहीं आपके घर में इस्तेमाल हो रही हल्दी भी मिलावटी तो नहीं है? आप घर पर बेहद आसानी से यह पता लगा सकते हैं।

Credit: iStock

पानी से करें टेस्ट

एक चम्मच हल्दी को पानी में मिला दें। थोड़ी देर बाद शुद्ध हल्दी गिलास में नीचे बैठ जाएगी और पानी का रंग हल्का पीला हो जाएगा।

Credit: iStock

मिलावट की पहचान

ध्यान रहे कि अगर पानी का रंग गाढ़ा पीले रंग का हो जाए तो इसका मतलब हल्दी मिलावटी है।

Credit: iStock

हाथ पर मलें

थोड़ी सी हल्दी हाथ में लेकर इसे अच्छे से हथेलियों के बीच मल लें। असली हल्दी हाथ में हल्का पीला रंग छोड़ेगी।

Credit: iStock

हाइड्रोक्लोरिक एसिड

एक टेस्ट ट्यूब में हलकी सी हल्दी गेर लें और इसमें 2 से 3 बूंद हाइड्रोक्लोरिक एसिड मिला लें। हल्दी वाले सोल्यूशन का रंग अगर बदलकर पिंक हो जाए तो समझ जाएं कि हल्दी मिलावटी है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: 4 महीने वाला न‍ियम खत्म, अब केवल इतने दिन पहले मिलेगी रेलवे टिकट