Jan 14, 2023
आप अपना होम लोन भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में हस्तांतरित कर सकते हैं।
Credit: BCCL
इसके लिए ग्राहक उधारकर्ता के पास घर/फ्लैट के हक का प्रमाण देने वाले वैध दस्तावेज होने चाहिए।
Credit: BCCL
सोसायटी/बिल्डर से एनओसीबिक्री के लिए पंजीकृत समझौताअधिभोग प्रमाण पत्रशेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीदबिक्री के लिए सभी पुराने समझौतों के पेपर
Credit: BCCL
आवेदक के सभी बैंक खातों का पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरणसैलरी स्लिप या पिछले 3 महीनों का वेतन प्रमाण पत्र
Credit: BCCL
इसके अलावा एसबीआई को 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र चाहिए।
Credit: BCCL
एसबीआई से लोन के लिए आपको पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड में कोई एक देना आवश्यक है।
Credit: BCCL
निवास/पते के प्रमाण के रूप में आपको टेलीफोन बिल/बिजली बिल/पानी बिल/पाइप्ड गैस बिल की हाल की कॉपी या पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।
Credit: BCCL
एसबीआई में लोन ट्रांसफर कराने से पहले पुराना बैंक आपको एक एनओसी या अनापत्ति प्रमाण पत्र देगा।
Credit: BCCL
लोन ट्रांसफर कराने के लिए आपको अपने पास की एसबीआई शाखा में जाना होगा।
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स