SBI में ऐसे ट्रांसफर करें अपना मौजूदा होम लोन, ये है आवश्यक दस्तावेजों की सूची

कुलदीप राघव

Jan 14, 2023

लोन कर सकते हैं ट्रांसफर

आप अपना होम लोन भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में हस्तांतरित कर सकते हैं।

Credit: BCCL

होना चाहिए दस्तावेज

इसके लिए ग्राहक उधारकर्ता के पास घर/फ्लैट के हक का प्रमाण देने वाले वैध दस्तावेज होने चाहिए।

Credit: BCCL

संपत्ति के कागजात

सोसायटी/बिल्डर से एनओसीबिक्री के लिए पंजीकृत समझौताअधिभोग प्रमाण पत्रशेयर प्रमाणपत्र (केवल महाराष्ट्र के लिए), रखरखाव बिल, बिजली बिल, संपत्ति कर रसीदबिक्री के लिए सभी पुराने समझौतों के पेपर

Credit: BCCL

​जरूरी डॉक्यूमेंट

आवेदक के सभी बैंक खातों का पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरणसैलरी स्लिप या पिछले 3 महीनों का वेतन प्रमाण पत्र

Credit: BCCL

देना होगा आवेदन पत्र

इसके अलावा एसबीआई को 3 पासपोर्ट आकार के फोटो के साथ विधिवत भरा हुआ ऋण आवेदन पत्र चाहिए।

Credit: BCCL

पहचान का प्रमाण

एसबीआई से लोन के लिए आपको पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी कार्ड में कोई एक देना आवश्यक है।

Credit: BCCL

निवास पता

निवास/पते के प्रमाण के रूप में आपको टेलीफोन बिल/बिजली बिल/पानी बिल/पाइप्ड गैस बिल की हाल की कॉपी या पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड की कॉपी देनी होगी।

Credit: BCCL

जरूरी है एनओसी

एसबीआई में लोन ट्रांसफर कराने से पहले पुराना बैंक आपको एक एनओसी या अनापत्ति प्रमाण पत्र देगा।

Credit: BCCL

जाना होगा शाखा

लोन ट्रांसफर कराने के लिए आपको अपने पास की एसबीआई शाखा में जाना होगा।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन लेट होने पर IRCTC देता है ये सुविधाएं, क्या जानते हैं आप?

ऐसी और स्टोरीज देखें