SBI बचत खाते में कैसे अपडेट करें kyc डिटेल्स, जानें प्रोसेस

By: कुलदीप राघव
Dec 1, 2022

क्या है केवाईसी

KYC का फुलफॉर्म Know Your Customer होता है। मतलब अपने ग्राहक को जानने का प्रपत्र।

Credit: BCCL

RBI का निर्देश

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार, सभी खाताधारकों के लिए केवाईसी अनिवार्य है।

Credit: BCCL

जरूरी है केवाईसी

अगर बैंक अकाउंट में केवाईसी डिटेल्स को अपडेट नहीं किया जाता है तो खाता फ्रीज कर दिया जाता है।

Credit: BCCL

घर बैठे सुविधा

अगर आपने केवाईसी डिटेल्स अपडेट नहीं कराई हैं तो बैंक आपको घर बैठे डिटेल्स अपडेट कराने की सुविधा दे रहा है।

Credit: BCCL

​SBI ने दी सुविधा

SBI ने ट्वीट कर बताया था कि ग्राहक केवाईसी डिटेल्स अपडेशन के लिए अब डाक या ईमेल के जरिए डॉक्युमेंट सबमिट कर सकते हैं।

Credit: BCCL

जरूरी डॉक्युमेंट्स

पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड या लेटर, मनरेगा कार्ड, पैन कार्ड

Credit: BCCL

डॉक्यूमेंट स्कैन करें

KYC Proof के लिए आधार कार्ड (पता और पहचान प्रमाण) के रूप में आपको जो Documents बैंक को देने हैं, उन्हें स्कैन करें।

Credit: BCCL

ईमेल कर सकते हैं

SBI की नजदीकी शाखा को KYC Document ईमेल या कूरियर के माध्यम से भेज दें।

Credit: BCCL

डॉक्यूमेंट वेरिफाई

एक बार documents verified हो जाने के बाद, आपके अकाउंट का केवाईसी अपडेट कर दिया जाता है।

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ola Bike से करना चाहते हैं राइड, तो 2 मिनट में ऐसे करें बुक

ऐसी और स्टोरीज देखें