KYC का फुलफॉर्म Know Your Customer होता है। मतलब अपने ग्राहक को जानने का प्रपत्र।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार, सभी खाताधारकों के लिए केवाईसी अनिवार्य है।
अगर बैंक अकाउंट में केवाईसी डिटेल्स को अपडेट नहीं किया जाता है तो खाता फ्रीज कर दिया जाता है।
अगर आपने केवाईसी डिटेल्स अपडेट नहीं कराई हैं तो बैंक आपको घर बैठे डिटेल्स अपडेट कराने की सुविधा दे रहा है।
SBI ने ट्वीट कर बताया था कि ग्राहक केवाईसी डिटेल्स अपडेशन के लिए अब डाक या ईमेल के जरिए डॉक्युमेंट सबमिट कर सकते हैं।
पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, आधार कार्ड या लेटर, मनरेगा कार्ड, पैन कार्ड
KYC Proof के लिए आधार कार्ड (पता और पहचान प्रमाण) के रूप में आपको जो Documents बैंक को देने हैं, उन्हें स्कैन करें।
SBI की नजदीकी शाखा को KYC Document ईमेल या कूरियर के माध्यम से भेज दें।
एक बार documents verified हो जाने के बाद, आपके अकाउंट का केवाईसी अपडेट कर दिया जाता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स