Jul 19, 2024
मॉनसून के मौसम में उमस की वजह से गर्मी होती है तो लगातार बारिश होने की वजह से हल्की ठंडक भी रहती है।
Credit: iStock
ऐसे में AC चलाने पर कमरा ज्यादा ठंडा हो जाता है और सिर्फ पंखे की हवा से राहत नहीं मिलती।
Credit: iStock
आज हम आपको इस परेशानी का हल बताने जा रहे हैं। इन तरीकों से आप मॉनसून में गर्मी और उमस से राहत पा सकते हैं।
Credit: iStock
मॉनसून में AC को कम तापमान पर न चलाएं इससे कमरे में ज्यादा ठंडक हो जाएगी और दिक्कत हो सकती है।
Credit: iStock
AC को ड्राई मोड पर चलाएं जिससे कि कमरे में मौजूद उमस खत्म हो जाए और आपको चिपचिपाहट का सामना न करना पड़े।
Credit: iStock
ड्राई मोड में AC कमरे की उमस भरी हवा से नमी निकालकर कमरे में ठंडी हवा फेंकता है और आपको इससे काफी आराम मिल सकता है।
Credit: iStock
AC के साथ साथ पंखे का इस्तेमाल करें इससे कमरे में चारों तरफ ठंडी हवा फैलेगी।
Credit: iStock
कमरे में पौधे हों तो इन्हें बाहर बालकनी में रख दें। दरअसल पौधों से भी उमस पैदा होती है।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More