पूजा के फूलों का कैसे करें इस्तेमाल, ये तरीके बचाएंगे ढेर सारे पैसे

Sep 13, 2023

Jayanti Jha

हिंदू धर्म में पूजा पाठ के समय फूलों का विशेष उपयोग किया जाता है।

Credit: istock

पूजा के फूलों को लोग कूड़े में ना डालकर नदी में प्रवाहित करते हैं।

Credit: istock

​​नदी में फूलों को अर्पित करना​

​नदी में फूलों को अर्पित करना धार्मिक दृष्टिकोण से तो सही है पर पर्यावरण के दृष्टिकोण से उचित नहीं है।​

Credit: istock

आइए जानते हैं पूजा से हटाए फूलों का कैसे प्रयोग कर सकते हैं।

Credit: istock

​लोबान ​

पूजा से हटाए फूलों को हम अच्छे से सुखाकर उसमे हवन सामग्री की चीजें मिलाकर उसका लोबान बना सकते हैं।

Credit: istock

​खाद बना लें

पूजा में प्रयोग हुए फूलों को आप इकट्ठा कर के उनका खाद बना सकते हैं। खाद का प्रयोग आप अपने घर के गमले में प्रयोग कर सकते हैं।

Credit: istock

​​पानी में डालकर करें प्रयोग​

पूजा के फूल को पानी में डालकर आप अपने पौधे में प्रयोग कर सकते हैं। ऐसा करने से फूलों का भी उपयोग हो जाता है और पौधों को भी अच्छा पानी मिल जाता है।

Credit: istock

​​मंदिर में चढ़ें फूलों को आप लाल कपड़े में बांधकर अपनी तिजोरी में भी रख सकते हैं।​

Credit: istock

फूल जब सूख जाए तो उससे घर के गमले में भी डाल सकते हैं।

Credit: istock

गुलाब का खाने में इस्तेमाल

पूजा में चढे़ गुलाब के फूल को आप सुखाकर खाने में भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे बहुत सारी डिस बनाई जा सकती है।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कहीं आपके बिजली के बिल में तो नहीं हो रही है धोखाधड़ी, तुरंत करें चेक

ऐसी और स्टोरीज देखें