बिना डिशवॉशर के 5 मिनट में धुल जाएंगे पूरे दिन के बर्तन, नींबू की शक्ति आएगी काम

Kashid Hussain

Jan 21, 2025

डिशवॉशर भी खर्च होता है

गंदे बर्तनों को धोने में काफी समय लगता है। इसमें काफी डिशवॉशर भी खर्च होता है

Credit: iStock

5 मिनट में बर्तन धोने का तरीका

मगर यदि हम आपको बिना डिशवॉशर के 5 मिनट में ढेर सारे बर्तन धोने का तरीका बता दें तो कैसा रहेगा? आइए बताते हैं

Credit: iStock

IREDA का जोरदार प्लान

सिंक को अच्छी तरह साफ करें

सबसे पहले किचन के सिंक को अच्छी तरह साफ करें और उसकी वो जगह बंद कर दें जहां से वेस्ट पानी पाइप के जरिए निकलता है

Credit: iStock

आधा सिंक भर लें

फिर गर्म पानी से आधा सिंक भर लें। फिर उसमें एक नींबू काटकर निचौड़ लें और पानी में मिक्स कर लें

Credit: iStock

सारे बर्तन डाल दें

फिर उस मिक्स गर्म पानी में सारे बर्तन डाल दें। कुछ ही मिनटों में पानी में डूबे रहने से बर्तनों की चिकनाई और गंदगी साफ हो जाएगी

Credit: iStock

स्पंज से साफ करते जाएं

उसके बाद बर्तनों से निकालकर स्पंज से साफ करते जाएं। अब अगर जरूरत लगे तो स्मेल के लिए थोड़ा डिशवॉश सोप लगाया जा सकता है

Credit: iStock

ज्यादा समय नहीं लगेगा

एक-एक बर्तन साफ करके रखते जाएं। इस सबमें ज्यादा समय नहीं लगेगा

Credit: iStock

टब या बड़ा बर्तन

आप गर्म पानी को सिंक के बजाय किसी टब या बड़े बर्तन में भी रख सकते हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: खरीद रहे हैं पुराना फोन तो इन 5 बातों का रखें ध्यान, नहीं पड़ेगा पछताना

ऐसी और स्टोरीज देखें