ये है ऊनी कपड़े धोने का सही तरीका, न आयेंगे रोएं न होगी सिकुड़न

Pawan Mishra

Jan 4, 2025

ऊनी कपड़े

ऊनी कपड़े सर्दियों में बहुत काम आते हैं लेकिन इन्हें धोना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है।

Credit: iStock

हो जाते हैं खराब

अगर ऊनी कपड़ों को ध्यान रखकर सही से न धोया जाए तो यह खराब हो सकते हैं और आपको नुकसान हो सकता है।

Credit: iStock

सिकुड़न और रोएं

ऊनी कपड़ों को सही से धोने पर उनपर रोएं आ सकते हैं और वो सिकुड़कर खराब भी हो सकते हैं।

Credit: iStock

सबसे पहले

सबसे पहले आपको गर्म पानी में डिटर्जेंट घोल लेना है और अगर मशीन से कपड़े धो रहे हैं तो ऊनी कपड़ों को उलटा कर लेना है।

Credit: iStock

अगला स्टेप

इसके बाद आपको ऊनी कपड़ों को बाल्टी में भिगोकर छोड़ देना है। वहीं मशीन में कपड़े धो रहे हैं तो धीमी गति पर इन्हें धोएं।

Credit: iStock

इस बात का रखें ध्यान

अगर मशीन में ऊनी कपड़ों को धो रहे हैं तो गर्म पानी का इस्तेमाल न करें यहां ठंडे पानी से ही इन्हें धोएं।

Credit: iStock

अगला स्टेप

10 मिनट बाद ऊनी कपड़े को बाल्टी से निकालकर सामान्य पानी से धोकर साबुन हटा लें। मशीन में इन्हें निकालकर ड्रायर में कम स्पीड पर सुखा लें।

Credit: iStock

सुखाने का तरीका

मशीन में ड्रायर की स्पीड का कंट्रोल न हो तो इन्हें हवा में सूखने डाल दें। बाल्टी में धो रहे हैं तो ज्यादा निचोड़े बिना पानी से निकालकर सूखने डाल दें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक नहीं होते होटल और रेस्टोरेंट, फर्क बताने में पढ़े-लिखे भी कन्फ्यूज

ऐसी और स्टोरीज देखें