Jan 4, 2025
ऊनी कपड़े सर्दियों में बहुत काम आते हैं लेकिन इन्हें धोना अपने आप में किसी चुनौती से कम नहीं है।
Credit: iStock
अगर ऊनी कपड़ों को ध्यान रखकर सही से न धोया जाए तो यह खराब हो सकते हैं और आपको नुकसान हो सकता है।
Credit: iStock
ऊनी कपड़ों को सही से धोने पर उनपर रोएं आ सकते हैं और वो सिकुड़कर खराब भी हो सकते हैं।
Credit: iStock
सबसे पहले आपको गर्म पानी में डिटर्जेंट घोल लेना है और अगर मशीन से कपड़े धो रहे हैं तो ऊनी कपड़ों को उलटा कर लेना है।
Credit: iStock
इसके बाद आपको ऊनी कपड़ों को बाल्टी में भिगोकर छोड़ देना है। वहीं मशीन में कपड़े धो रहे हैं तो धीमी गति पर इन्हें धोएं।
Credit: iStock
अगर मशीन में ऊनी कपड़ों को धो रहे हैं तो गर्म पानी का इस्तेमाल न करें यहां ठंडे पानी से ही इन्हें धोएं।
Credit: iStock
10 मिनट बाद ऊनी कपड़े को बाल्टी से निकालकर सामान्य पानी से धोकर साबुन हटा लें। मशीन में इन्हें निकालकर ड्रायर में कम स्पीड पर सुखा लें।
Credit: iStock
मशीन में ड्रायर की स्पीड का कंट्रोल न हो तो इन्हें हवा में सूखने डाल दें। बाल्टी में धो रहे हैं तो ज्यादा निचोड़े बिना पानी से निकालकर सूखने डाल दें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स