Dec 9, 2024

ATM से कैश निकालने के लिए कार्ड की नहीं जरूरत, ये ट्रिक आएगी काम

Vishal Mathel

डिजिटल बैंकिंग के जमाने में बिना कार्ड के भी आप ATM से पैसा निकाल सकते हैं।

Credit: istock

बिना कार्ड के एटीएम से पैसा निकालने की सुविधा अब कई बैंक ऑफर सकते हैं।

Credit: istock

ये है तरीका

इसे कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) कहते हैं। चलिए जानते हैं आप बिना कार्ड के कैसे निकाल सकते हैं पैसा।

Credit: istock

बैंकिंग ऐप का करें इस्तेमाल

अपने बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप (जैसे YONO SBI, ICICI iMobile, HDFC PayZapp) डाउनलोड करें।

Credit: istock

कार्डलेस कैश विड्रॉल

लॉग इन करें और "कार्डलेस कैश विड्रॉल" का विकल्प चुनें। यहां पर राशि डालें और पिन दर्ज करें।

Credit: istock

ATM पर जाएं

अब आपको किसी नजदीकी ATM सेंटर पर जाना है और ऑनलाइन मोड सेलेक्ट करना है जैसे YONO Cash

Credit: istock

OTP करें दर्ज

बैंक द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP (वन-टाइम पासवर्ड) और ट्रांजैक्शन ID को दर्ज करें।

Credit: istock

ATM से निकल जाएगा कैश

पिन दर्ज करने के बाद आपको कैश मिल जाएगा। याद रखें कि ATM में भी वही राशि दर्ज करें जो आपने ऐप में दर्ज की है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: अरे वाह! भारत में इनकी कमाई पर नहीं लगता इनकम टैक्स, लेते हैं मौज