Dec 9, 2024
Credit: istock
Credit: istock
इसे कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) कहते हैं। चलिए जानते हैं आप बिना कार्ड के कैसे निकाल सकते हैं पैसा।
Credit: istock
अपने बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप (जैसे YONO SBI, ICICI iMobile, HDFC PayZapp) डाउनलोड करें।
Credit: istock
लॉग इन करें और "कार्डलेस कैश विड्रॉल" का विकल्प चुनें। यहां पर राशि डालें और पिन दर्ज करें।
Credit: istock
अब आपको किसी नजदीकी ATM सेंटर पर जाना है और ऑनलाइन मोड सेलेक्ट करना है जैसे YONO Cash
Credit: istock
बैंक द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP (वन-टाइम पासवर्ड) और ट्रांजैक्शन ID को दर्ज करें।
Credit: istock
पिन दर्ज करने के बाद आपको कैश मिल जाएगा। याद रखें कि ATM में भी वही राशि दर्ज करें जो आपने ऐप में दर्ज की है।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More