व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसके बैंक खाते में जमा सारे पैसे किसे मिलेंगे?

Medha Chawla

May 6, 2023

शख्स के बैंक खाते में जितने भी रुपए जमा हैं, उसकी मौत हो जाती है तो सारी रकम किसे मिलेगी

Credit: istock

मौत के बाद शख्स के बैंक खाते में जमा सारे पैसे उसके द्वारा बनाए गए नॉमिनी को मिलेंगे

Credit: istock

यही वजह है कि आज के समय में सभी बैंक खाता धारकों को नॉमिनेशन फाइल करने के लिए कहते हैं

Credit: istock

जो शख्स अपना नॉमिनी नहीं बनाता है, उसकी मौत के बाद पैसों के निपटान में काफी दिक्कत आती है

Credit: istock

बिना नॉमिनी वाले खाते में जमा पैसे क्लेम करने में कई तरह का कठिन प्रोसेस फॉलो करना होता है

Credit: istock

नॉमिनी नहीं बनाने पर खाताधारक की मौत के बाद सारा पैसा उसके कानूनी वारिसों को मिलता है

Credit: istock

कानूनी वारिसों में खाताधारक के बच्चे, पति या पत्नी शामिल होते हैं

Credit: istock

खाताधारक की मौत के बाद वारिसों को बैंक में Succession Certificate जमा करना होता है

Credit: istock

जिसके बाद उन्हें खाताधारक के बैंक खाते में जमा सारे पैसे मिल जाते हैं

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मकान मालिक के अत्याचार का मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं किरायेदार, जानिए अपने अधिकार

ऐसी और स्टोरीज देखें