Dec 18, 2024
दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक समागम कुंभ मेला हर 12 साल में हरिद्वार, नासिक, उज्जैन या प्रयागराज में आयोजित किया जाता है।
Credit: istock
2025 में महाकुंभ प्रयागराज में होगा, जहां लाखों-करोड़ों लोग आध्यात्मिक शुद्धि और मोक्ष के लिए एकत्रित होंगे।
Credit: istock
यदि मेले के दौरान कोई प्रियजन या सामान खो जाए उससे पहले सभी का डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराएं।
Credit: istock
क्योंकि महाकुंभ में प्रत्येक प्रतिभागी को व्यक्तिगत विवरण और ट्रैकिंग के साथ एक विशिष्ट आईडी कार्ड दिया जाएगा।
Credit: istock
इस आईडी में व्यक्ति की पूरी जानकारी और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम भी है। यानी व्यक्ति के खोने पर इस आईडी से उसकी पहचान की जा सकती है।
Credit: istock
इसके अलावा सरकार का डिजिटल खोया-पाया केंद्र खोए हुए व्यक्तियों को उनके परिवारों से फिर से मिलाने में मदद करते हैं।
Credit: istock
यदि 12 घंटे के भीतर कोई व्यक्ति लावारिस पाया जाता है, तो पुलिस व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता करती है।
Credit: istock
इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट (kumbh.gov.in) या मोबाइल ऐप की मदद से वीआईपी मूवमेंट, आवास और इवेंट शेड्यूल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More