Dec 18, 2024

महाकुंभ में खो जाए इंसान तो तुरंत करें ये काम, चिंता होगी खत्म

Vishal Mathel

भारत और महाकुंभ

दुनिया का सबसे बड़ा सार्वजनिक समागम कुंभ मेला हर 12 साल में हरिद्वार, नासिक, उज्जैन या प्रयागराज में आयोजित किया जाता है।

Credit: istock

महाकुंभ प्रयागराज

2025 में महाकुंभ प्रयागराज में होगा, जहां लाखों-करोड़ों लोग आध्यात्मिक शुद्धि और मोक्ष के लिए एकत्रित होंगे।

Credit: istock

डिजिटल रजिस्ट्रेशन

यदि मेले के दौरान कोई प्रियजन या सामान खो जाए उससे पहले सभी का डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराएं।

Credit: istock

आईडी कार्ड

क्योंकि महाकुंभ में प्रत्येक प्रतिभागी को व्यक्तिगत विवरण और ट्रैकिंग के साथ एक विशिष्ट आईडी कार्ड दिया जाएगा।

Credit: istock

डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम

इस आईडी में व्यक्ति की पूरी जानकारी और डिजिटल ट्रैकिंग सिस्टम भी है। यानी व्यक्ति के खोने पर इस आईडी से उसकी पहचान की जा सकती है।

Credit: istock

डिजिटल खोया-पाया केंद्र

इसके अलावा सरकार का डिजिटल खोया-पाया केंद्र खोए हुए व्यक्तियों को उनके परिवारों से फिर से मिलाने में मदद करते हैं।

Credit: istock

पुलिस करेगी मदद

यदि 12 घंटे के भीतर कोई व्यक्ति लावारिस पाया जाता है, तो पुलिस व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहायता करती है।

Credit: istock

मोबाइल ऐप

इसके अलावा आप आधिकारिक वेबसाइट (kumbh.gov.in) या मोबाइल ऐप की मदद से वीआईपी मूवमेंट, आवास और इवेंट शेड्यूल के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ​हवाई जहाज में कितनी शराब ले जा सकते हैं? क्या अपनी बोतल से पी भी सकते हैं?​