Apr 28, 2024

खरीदने जा रहे हैं सोना, तो देखें ये तीन निशान, वरना होगा नुकसान

Rohit Ojha

सोना खरीदते वक्त सवाल

सोना खरीदते वक्त मन में कई सवाल उठते रहते हैं कि कहीं सोने के गहने नकली तो नहीं है।

Credit: iStock

​हॉलमार्किंग

इन्हीं मुश्किलों का आसान करने के लिए सरकार ने गोल्ड ज्वैलरी के लिए हॉलमार्किंग को जरूरी कर दिया है।

Credit: iStock

​शुद्धता की पहचान

इसे सोने का क्वालिटी के आधार पर सोने पर मार्क लगा होगा। इससे आप गोल्ड की शुद्धता की पहचान कर पाएंगे।

Credit: iStock

BIS मार्क

BIS मार्क बीआईएस की ओर से दिया जाता है, जो भारत में सरकार की ओर से अप्रूव्ड एक एजेंसी है।

Credit: iStock

​त्रिभुज का आकार

इसके लिए त्रिभुज के आकार का एक हॉलमार्क दिया जाता है, जो सोने की शुद्धता बताता है।

Credit: iStock

​फाइन गोल्ड

ज्वैलरी पर गोल्ड के कैरेट लिखे होते हैं, चाहे वो 24 हो या 22, 18 कैरेट का सबसे फाइन गोल्ड होता है।

Credit: iStock

​जिंक का इस्तेमाल

लेकिन ज्वैलरी में 22 कैरेट होता है, क्योंकि ज्वैलरी बनाने के लिए उसमें जिंक का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

​हॉलमार्किंग नंबर

कैरेट और BIS हॉलमार्क के साथ हॉलमार्किंग नंबर भी लिखे होते हैं, जो आप फोटो के जरिए समझ सकते हैं।

Credit: iStock

ज्वैलरी पर दर्ज होते हैं नंबर

यह बीआईएस की ओर से दिए गए नंबर होते हैं, जो भी ज्वैलरी पर दर्ज होते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: फ्रिज में कितनी देर रखना चाहिए रसगुल्ला, कभी न करें ये मिस्टेक