क्या येलो लाइट जंप करने पर भी कट जाता है चालान, जानें- ट्रैफिक के नियम

Rohit Ojha

Apr 18, 2024

​ट्रैफिक नियम

अक्सर जब आप गाड़ी चलाते हैं तो आपके दिमाग में हमेशा ट्रैफिक के नियम होते हैं।

Credit: iStock

रेड लाइट​

जब आपको रेड लाइट दिखती है तो आप तुरंत गाड़ी का ब्रेक लगा देते हैं।

Credit: iStock

कुछ नियमों पर ध्यान नहीं देते लोग

ट्रैफिक के तमाम नियमों के अलावा कुछ ऐसे नियम हैं, जिन पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं

Credit: iStock

कट जाता है चालान

वहीं कुछ लोगों को ये नियम मालूम नहीं होतें हैं, इस वजह से उनकी गाड़ी का चालान कट जाता है।

Credit: iStock

चार सेकेंड की येलो लाइट

जब भी रेड लाइट होती है तो उससे पहले तीन या चार सेकेंड की येलो लाइट भी जलती है।

Credit: iStock

कार की स्पीड

इस पीली लाइट का मतलब होता है कि आप अपनी कार की स्पीड स्लो कर उसे तुरंत रोक लें।

Credit: iStock

​येलो लाइट को इग्नोर

कुछ लोग इस येलो लाइट को इग्नोर करते हैं और इसे जंप कर लेते हैं। मतलब बिना ब्रेक लगाए आगे बढ़ जाते हैं।

Credit: iStock

देना पड़ सकता है फाइन

ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। इस नियम को तोड़ने की वजह से आपको फाइन देना पड़ सकता है।

Credit: iStock

500 रुपये का फाइन

अगर कोई येलो लाइट में अपनी गाड़ी को जबरदस्ती भगाकर आगे ले जाता है तो 500 रुपये तक का चालान हो सकता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन गलतियों से AC में लग सकती है आग, हमेशा रहें सावधान

ऐसी और स्टोरीज देखें