रातभर AC चालने पर कितना आएगा बिल, गर्मी शुरू होने से पहले जान लीजिए

Rohit Ojha

Mar 28, 2024

ऑन हो जाएगा एसी

जैसे ही गर्मी और बढ़ेगी फिर लोगों के घरों में एसी भी ऑन हो जाएगा। फिर आपके खर्च बढ़ जाएंगे।

Credit: iStock

बिजली बिल

एसी का इस्तेमाल आप जितना अधिक करेंगे, बिजली बिल भी उतना ही ज्यादा आएगा।

Credit: iStock

अगर रातभर चलाते हैं AC

अगर आप रात भर एसी चलाते हैं तो फिर कितना बिजली बिल आएगा जान लीजिए।

Credit: iStock

एस की बिजली बिल

दरअसल एसी का बिल इसपर निर्भर करेगा कि आपका ऐसी किस टाइप का है।

Credit: iStock

डेढ़ टन का एसी

सामान्य तौर पर लोग घरों में डेढ़ टन का एसी लगवाते हैं और ये 1 से लेकेर 5 स्टार तक का होता है।

Credit: iStock

3 स्टार एसी

अगर आपके कमरे में डेढ़ टन की 3 स्टार एसी लगा है और आप इसे रातभर चलाते हैं।

Credit: iStock

बिजली की खपत

डेढ़ टन का एसी 1104 वॉट बिजली की खपत करता है। अगर आपके यहां 8.5 रुपये प्रति यूनिट बिजली है।

Credit: iStock

9 यूनिट बिजली की खपत​

आप रात भर 8 घंटे AC चलाते हैं तो एक दिन में लगभग 9 यूनिट बिजली की खपत होगी है।

Credit: iStock

महीने का बिजली बिल

इस हिसाब से एक दिन में 76.5 रुपये बिजली बिल बनेंगे और महीने में 2295 रुपये का बिजली बिल आएगा।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ट्रेन में फ्री में इतने KG तक का ही ले जा सकते हैं सामान, लिमिट से अधिक पर लगता है पैसा

ऐसी और स्टोरीज देखें