Dec 1, 2023
सर्दियों में पंखे ज्यादा नहीं चलते हैं। हालांकि, कुछ लोग अभी भी पंखा चला के सोते हैं।
Credit: iStock
इसलिए आपको बताते हैं कि आखिर कितने नंबर पर पंखा चलाने पर बिजली का बिल कम आता है।
Credit: iStock
बहुत से लोग सोचते हैं कि पंखा जितनी स्पीड में चलता है वो उतनी ही ज्यादा बिजली खाता है।
Credit: iStock
पंखा एक से लकर पांच तक की स्पीड पर चलता है। एक नंबर पर सबसे धीरे चलता है और पांच पर सबसे तेज।
Credit: iStock
एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा रेग्युलेटर के प्रकार पर निर्भर करता है। इसकी वजह से बिजली की खपत पर असर पड़ता है।
Credit: iStock
यह फायरिंग एंगल को चेंज कर करंट के प्रवाह को कंट्रोल कर देता है। इससे करंट की खपत कम होती है और बिजली खर्च भी बचता है।
Credit: iStock
वहीं पुराने वाले रेग्युलेटर पंखे को सप्लाई किए जाने वाले वोल्टेज को घटाकर उसकी स्पीड तो कम कर देते थे।
Credit: iStock
इससे बिजली की बचत नहीं हो पाती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये रेग्युलेटर प्रतिरोधक के तौर पर काम करते थे और उतनी ही बिजली जाती थी।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स