पंखे को एक नंबर पर चलाने से क्या कम आएगा बिजली, जानें जरूरी जवाब

Rohit Ojha

Dec 1, 2023

सर्दियों में पंखे

सर्दियों में पंखे ज्यादा नहीं चलते हैं। हालांकि, कुछ लोग अभी भी पंखा चला के सोते हैं।

Credit: iStock

बिजली का बिल कम

इसलिए आपको बताते हैं कि आखिर कितने नंबर पर पंखा चलाने पर बिजली का बिल कम आता है।

Credit: iStock

पंखे की स्पीड

बहुत से लोग सोचते हैं कि पंखा जितनी स्पीड में चलता है वो उतनी ही ज्यादा बिजली खाता है।

Credit: iStock

पंखे का नंबर

पंखा एक से लकर पांच तक की स्पीड पर चलता है। एक नंबर पर सबसे धीरे चलता है और पांच पर सबसे तेज।

Credit: iStock

रेग्युलेटर पर निर्भर

एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसा रेग्युलेटर के प्रकार पर निर्भर करता है। इसकी वजह से बिजली की खपत पर असर पड़ता है।

Credit: iStock

फायरिंग एंगल​

यह फायरिंग एंगल को चेंज कर करंट के प्रवाह को कंट्रोल कर देता है। इससे करंट की खपत कम होती है और बिजली खर्च भी बचता है।

Credit: iStock

पुराने वाले रेग्युलेटर

वहीं पुराने वाले रेग्युलेटर पंखे को सप्लाई किए जाने वाले वोल्टेज को घटाकर उसकी स्पीड तो कम कर देते थे।

Credit: iStock

नहीं होती थी बिजली की बचत

इससे बिजली की बचत नहीं हो पाती थी। ऐसा इसलिए क्योंकि ये रेग्युलेटर प्रतिरोधक के तौर पर काम करते थे और उतनी ही बिजली जाती थी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सफेद-नीला-पीला आखिर कितने तरह के होते हैं राशन कॉर्ड, जानें इनका अंतर

ऐसी और स्टोरीज देखें