Mar 1, 2024

​अगर आपके नोट पर भी है स्टार तो क्या है इसका मतलब?

Pawan Mishra

​करेंसी

किसी भी देश की करेंसी उसके मोनेटरी सिस्टम और अर्थव्यवस्था के लिए बेहद जरूरी होती है।

Credit: iStock

नोटों की छपाई

भारत में नोटों की छपाई के लिए भारत सरकार के पास दो प्रिंटिंग प्रेस हैं और दो प्रिंटिंग प्रेस RBI के पास भी हैं।

Credit: iStock

नोट पर नंबर

10, 20, 50, 100, 200 और 500 के नोटों पर दाएं तरफ नीचे और बाएं तरफ ऊपर हमें सीरियल नंबर देखने को मिलता है।

Credit: iStock

​क्या है ये नंबर

इस नंबर को नोट का सीरियल नंबर माना जाता है और किसी भी नोट के लिए यह नंबर ही उसकी पहचान होती है।

Credit: iStock

​स्टार

नंबर के साथ कभी-कभी हमें अंग्रेजी के अक्षर तो कुछ एक नोटों पर हमें स्टार का साइन भी देखने को मिलता है।

Credit: iStock

​स्टार का मतलब

नोट पर मौजूद यह स्टार बताता है कि वह नोट किसी खराब नोट की रिप्लेसमेंट है।

Credit: iStock

​एक बार में 100 नोट

एक नंबर सीरीज में 100 नोट छपते हैं और उनमें से खराब नोटों को रिप्लेस करने के लिए स्टार का इस्तेमाल किया जाता है।

Credit: iStock

पूरी तरह वैध

स्टार वाले नोट भी पूरी तरह कानूनी रूप से वैध होते हैं। इसलिए इन्हें नकली नोट मानने की भूल ना करें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: सावधान! अगर लेने जा रहे हैं किराए पर घर, इन बातों का रखें ख्याल