Aug 18, 2023

इस मंदिर में प्रसाद में मिलते हैं सोने-चांदी के गहने, लगता है कुबेर का दरबार

Ashish Kushwaha

करोड़ों के चढ़ावे

भारत में आपने पद्मनाभ स्वामी मंदिर, तिरुपति बालाजी के करोड़ों सोने चांदी के चढ़ावे के बारे में जरूर सुना होगा

Credit: Google-Map

​मंदिर में मिले चढ़ावे की अर्थव्यवस्था​

भारत में मंदिर में मिले चढ़ावे की अर्थव्यवस्था की बात करें तो ये लगभग 3.02 लाख करोड़ रुपये तक की है, जो GDP में 2.32% का योगदान देता है।

Credit: Google-Map

ऐसे मिलेगा डूबा हुआ पैसा

यहां मिलते हैं प्रसाद के रूप में सोने चांदी के आभूषण ​

ऐसे में आज हम ऐसे मंदिर की बात करेंगे जहां प्रसाद के रूप में सोने चांदी के आभूषण मिलते हैं।

Credit: Google-Map

​ रतलाम जिले में है ये मंदिर​

दरअसल मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में सोने के गहने दिए जाते हैं।

Credit: Google-Map

​कुछ दिनों के लिए लगता है कुबेर का दरबार ​

इस मंदिर में कुछ दिनों के लिए कुबेर का दरबार लगता है इन्हीं दिनों में भक्तों को सोने के आभूषण दिए जाते हैं।

Credit: Google-Map

​धनतेरस और दिवाली में सोने-चांदी के चढ़ावे​

इस मंदिर में धनतेरस और दिवाली में भक्तजन बहुत बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण चढ़ाते हैं।

Credit: Google-Map

​24 घंटे पुलिस की तैनाती ​

इस मंदिर की निगरानी के लिए 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है और CCTV कैमरे से निगरानी रखी जाता है।

Credit: Google-Map

क्या है मान्यता?

मान्यता है कि इस मंदिर में प्रसाद के रूप में मिले सोने चांदी को संभालकर रखना चाहिए इससे घर में बरकत आती है।

Credit: Google-Map

Thanks For Reading!

Next: एयर होस्टेस अपने छोटे बैग में इस 'खास चीज' को ले जाना नहीं भूलती, नहीं तो..