Aug 18, 2023
भारत में आपने पद्मनाभ स्वामी मंदिर, तिरुपति बालाजी के करोड़ों सोने चांदी के चढ़ावे के बारे में जरूर सुना होगा
Credit: Google-Map
भारत में मंदिर में मिले चढ़ावे की अर्थव्यवस्था की बात करें तो ये लगभग 3.02 लाख करोड़ रुपये तक की है, जो GDP में 2.32% का योगदान देता है।
Credit: Google-Map
ऐसे में आज हम ऐसे मंदिर की बात करेंगे जहां प्रसाद के रूप में सोने चांदी के आभूषण मिलते हैं।
Credit: Google-Map
दरअसल मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के महालक्ष्मी मंदिर में भक्तों को प्रसाद के रूप में सोने के गहने दिए जाते हैं।
Credit: Google-Map
इस मंदिर में कुछ दिनों के लिए कुबेर का दरबार लगता है इन्हीं दिनों में भक्तों को सोने के आभूषण दिए जाते हैं।
Credit: Google-Map
इस मंदिर में धनतेरस और दिवाली में भक्तजन बहुत बड़ी मात्रा में सोने और चांदी के आभूषण चढ़ाते हैं।
Credit: Google-Map
इस मंदिर की निगरानी के लिए 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहती है और CCTV कैमरे से निगरानी रखी जाता है।
Credit: Google-Map
मान्यता है कि इस मंदिर में प्रसाद के रूप में मिले सोने चांदी को संभालकर रखना चाहिए इससे घर में बरकत आती है।
Credit: Google-Map
Thanks For Reading!
Find out More