Feb 23, 2024

​सिर्फ जनसंख्या नहीं यहां भी ड्रैगन से आगे भारत

Pawan Mishra

​चीन से आगे भारत

भारत की जनसंख्या 142 करोड़ है और 2023 में इस मामले में हमने चीन को पीछे छोड़ दिया था।

Credit: X

​यहां भी आगे भारत

ट्रेन स्टेशनों की संख्या के मामले में भी भारत चीन से काफी आगे है, जबकि रेल नेटवर्क की तुलना में चीन आगे है।

Credit: X

​चीनी रेल नेटवर्क

चीन का रेल नेटवर्क कुल 1 लाख 55 हजार किलोमीटर में फैला हुआ है और इस रेल नेटवर्क पर लगभग 5500 स्टेशन मौजूद हैं।

Credit: X

भारतीय रेल नेटवर्क

दूसरी तरफ भारत का रेल नेटवर्क सिर्फ 68 हजार किलोमीटर में फैला हुआ है लेकिन इस पर 7,349 स्टेशन मौजूद हैं।

Credit: X

तेज हैं चीनी ट्रेनें

चीन में ट्रेनें 300 से 400 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती हैं और यह बाकी दुनिया की तुलना में काफी तेज हैं।

Credit: X

​भारतीय ट्रेनें

दूसरी तरफ भारतीय ट्रेनों में सबसे तेज रफ्तार ट्रेन गतिमान है और इसकी अधिकतम गति 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

Credit: X

​यात्रियों की संख्या

2023 में चीन में 19 करोड़ यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की जबकि भारत में प्रतिवर्ष 30 करोड़ लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं।

Credit: X

Thanks For Reading!

Next: राजधानी की रफ्तार से भेजें सामान, जानिए कैसे भेजा जाता है ट्रेन से पार्सल