Aug 19, 2023
एसबाई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत में 2047 तक 100 करोड़ से ज्यादा मिडिल क्लास लोग होंगे। और उसमें से बड़ी तादाद ऐसी होगी जो सालाना 20 लाख से एक करोड़ रुपये तक कमाएगी।
Credit: iStock
रिपोर्ट के अनुसार 2047 तक भारत इतना संपन्न होगा कि देश का हर व्यक्ति लखपति होगा। उसकी ओसतन सालाना इनकम 14 लाख रुपये के करीब होगा।
Credit: BCCL
रिपोर्ट के अनुसार उस वक्त तक इनकम टैक्स देने वाले मिडिल क्लास की औसतन इनकम 49.7 लाख रुपये होगी। यानी एक मिडिल क्लास व्यक्ति हर महीने 4 लाख रुपये कमाएगा।
Credit: iStock
साल 2047 तक भारत एक विकसित देश के रूप में खड़ा हो चुका होगा।
Credit: BCCL
रिपोर्ट के अनुसार 2047 तक करीब 48 करोड़ लोग आईटीआर फाइल करेंगे। इसमें से बड़ी संख्या में लोग 20 लाख से ज्यादा इनकम वाले होंगे।
Credit: iStock
जैसे देश संपन्न होगा, किसानों और श्रमिकों की इनकम में भी इजाफा होगा। और वह औसतन एक लाख की मंथली इनकम होगी।
Credit: BCCL
उस दौरान आईटीआर फाइल करने वाले करीब 3 फीसदी लोग 20-50 लाख रुपये वाले इनकम ग्रुप में शामिल हो जाएंगे।
Credit: iStock
रिपोर्ट के अनुसार आईटीआर फाइल करने वालों में 0.75 फीसदी लोगों की सालाना इनकम एक करोड़ से ज्यादा होगी। यानी करीब 36 लाख लोग करोड़पति क्लब में होंगें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स