भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन इस राज्य में चलेगी, 105 kmph होगी स्पीड
Medha Chawla
Apr 16, 2023
भारतीय रेल जल्द ही दुनिया की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन चलाकर इतिहास रचने वाला है
Credit: istock
भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन हरियाणा के सोनीपत और जींद के बीच चलाई जाएगी
Credit: istock
ये ट्रेन 105 kmph की स्पीड से एक दिन में 360 किमी का सफर तय करेगी
Credit: istock
हरियाणा में चलने वाली 10 डिब्बों की ये ट्रेन दुनिया की सबसे लंबी हाइड्रोजन ट्रेन होगी
Credit: istock
जर्मनी हाइड्रोजन ट्रेन चलाने वाला दुनिया का पहला देश है, जहां 2 डिब्बों वाली ट्रेन चलती है
Credit: istock
जर्मनी के बाद चीन ने भी अपने देश में हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेनों को पटरियों पर उतारा था
Credit: istock
हाइड्रोजन ट्रेन धुआं नहीं छोड़ती, जिससे हवा और पर्यावरण दोनों साफ-सुथरे रहते हैं
Credit: istock
हाइड्रोजन गैस में न कोई स्मैल, कलर, टेस्ट नहीं होता। लेकिन ये बहुत ज्यादा ज्वलनशील होता है
Credit: istock
भारत में इस साल के अंत तक हाइड्रोजन ट्रेन पटरियों पर आ जाएगी
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: SBI अमृत कलश डिपॉजिट स्कीम, मिलेगा 7.60% का गारंटीड रिटर्न
ऐसी और स्टोरीज देखें