Dec 22, 2024

सर्दियों में नहीं चलता ट्रेन का AC, फिर भी रेलवे क्यों लेता है ज्यादा पैसे

Pawan Mishra

सर्दियां और ट्रेन

सर्दियों के मौसम में ट्रेन से सफर करने का अलग ही आनंद है। कंबल ओढ़कर खिड़की से गुजरते खूबसूरत नजारे देखना बहुत ही अच्छा लगता है।

Credit: iStock

AC वाला कोच

सर्दियों के मौसम में AC वाला कोच काफी गर्म रहता है और ठंड में अक्सर लोग AC वाले डिब्बे में ही सफर करते हैं।

Credit: iStock

AC बंद रहता है

ठंड के मौसम में ट्रेन में AC बंद रहता है और सामान्य स्लीपर डिब्बों के मुकाबले इनमें ठंडी हवा घुस नहीं पाती जिस वजह से यह ज्यादा आरामदायक लगते हैं।

Credit: iStock

सोचा है?

AC वाले डिब्बे का किराया ज्यादा होता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सर्दियों में तो AC बंद रहता है फिर भी रेलवे ज्यादा पैसे क्यों लेता है?

Credit: iStock

AC का कमाल

इस सवाल का जवाब ट्रेन में इस्तेमाल होने वाले AC में ही छुपा होता है।​

Credit: iStock

गर्मी में ठंडा, ठंडी में गर्म

ट्रेन में इस्तेमाल किये जाने वाले AC जहां गर्मियों में ठंडक देते हैं, वहीं सर्दियों में ये हीटर का काम करते हैं।

Credit: iStock

हीटर ही नहीं ब्लोअर भी

सर्दियों में ट्रेन में हीटर चलाया जाता है और फिर ब्लोअर की मदद से गर्म हवा को पूरे डिब्बे में सर्कुलेट किया जाता है।

Credit: iStock

AC तो चल ही रहा है

अब क्योंकि सर्दियों में हीटर के रूप में ही सही लेकिन AC चल रहा है, इसीलिए AC कोच का किराया ही आपसे वसूला जाता है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या पोछा लगाने में आप भी कर रहे हैं ये गलती, संभल जाएं