चलती ट्रेन में कहां मिलेगी खाली सीट, ऐसे लगाएं पता
Medha Chawla
Apr 29, 2023
अगर आपकी टिकट कन्फर्म नहीं हुई तो आप चलती ट्रेन में भी खाली सीट का पता लगा सकते हैं
Credit: istock
इसके लिए आपको सबसे पहले https://www.irctc.co.in/online-charts/ पर जाना होगा
Credit: istock
वेबसाइट के होमपेज पर आपको अपनी ट्रेन का नंबर, तारीख और बोर्डिंग स्टेशन डालना होगा
Credit: istock
ये सारी डिटेल्स डालने के बाद आपको Get Train Chart पर क्लिक करना है
Credit: istock
अब आपको किस श्रेणी के डिब्बे में खाली सीट देखनी है, उसे सेलेक्ट करना है
Credit: istock
अगर आप 3A सेलेक्ट करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर 3A में उपलब्ध सभी खाली सीट की डिटेल्स आ जाएंगी
Credit: istock
कहां से कहां तक सीट खाली रहेगी, कोच नंबर और सीट नंबर भी मालूम चल जाएगा
Credit: istock
जिसके बाद आप टीटीई से बात करके खाली सीट लेने के लिए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं
Credit: istock
चलती ट्रेन में खाली सीट का पता लगाने के लिए रेलवे का ये फीचर काफी शानदार है
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आखिर फ्रिज में कौन-सी गैस होती है जो मिनटों में पानी को बर्फ बना देती है
ऐसी और स्टोरीज देखें