ट्रेनों में जनरल डिब्बे हमेशा सबसे आगे या पीछे ही क्यों लगाए जाते हैं, कभी सोचा है

Medha Chawla

Jun 8, 2023

अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं तो आपने देखा होगा कि जनरल डिब्बे आगे या पीछे लगाए जाते हैं

Credit: istock

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा करने के पीछे भारतीय रेल का क्या उद्देश्य है

Credit: istock

दरअसल, जनरल डिब्बे में बाकी डिब्बों के मुकाबले हमेशा ज्यादा लोग सफर करते हैं

Credit: istock

ऐसे में जब किसी स्टेशन पर ट्रेन आती है तो यात्री या तो आगे या पीछे पहुंच जाते हैं

Credit: istock

इससे प्लेटफॉर्म के बीचों-बीच यात्रियों की भारी भीड़ इकट्ठा नहीं होती है

Credit: istock

ट्रेन के बीच में जनरल डिब्बे हों तो ट्रेन आने पर प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी मच जाएगी

Credit: istock

इससे बाकी कोचों में चढ़ने और उतरने वाले यात्रियों को भी खासी दिक्कतें होंगी

Credit: istock

जनरल डिब्बों की पहचान के लिए कोच के दोनों तरफ सफेद या पीले रंग की पट्टियां बनाई जाती हैं

Credit: istock

इससे लोग आसानी से समझ जाते हैं कि ये जनरल क्लास का डिब्बा है

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ATM से कैश निकालने के लिए कार्ड की जरूरत नहीं, अब UPI से ही हो जाएगा काम

ऐसी और स्टोरीज देखें