May 1, 2024

इस ट्रेन के आगे वंदे भारत-राजधानी भी फेल, सबको रोक मिलता है रास्ता

Pawan Mishra

​भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे रोजाना लगभग 10,000 ट्रेनें और कुछ ट्रेनों को अन्य के मुकाबले पहले आगे निकाला जाता है।

Credit: iStock

ARME ट्रेनें

एक्सीडेंटल रिलीफ मेडिकल इक्विपमेंट (ARME) ट्रेनें भारतीय रेलवे की सबसे ज्यादा प्रायोरिटी वाली ट्रेन है।

Credit: iStock

क्या है ARME ट्रेन?

यह ट्रेन एक्सीडेंट की स्थिति में उस जगह तक मेडिकल इक्विपमेंट और मेडिकल की सुविधा पहुंचाती है।

Credit: iStock

प्रेसिडेंट की ट्रेन

प्रेसिडेंट/VVIP ट्रेनों को भी पहले जगह दी जाती है। ये ट्रेनें भारतीय राष्ट्रपति/VVIP को एक से दूसरी जगह ले जाती हैं।

Credit: iStock

सब-अर्बन ट्रेनें

हालांकि अन्य ट्रेनों के मुकाबले ये कम जरूरी होती हैं, लेकिन भीड़भाड़ वाले समय पर इन्हें राजधानी से भी पहले जगह दी जाती है।

Credit: iStock

सुपरफास्ट ट्रेनें

आम लोगों की जानकारी वाली ट्रेनें इस लिस्ट में शामिल हैं। सुपरफास्ट ट्रेनों में सबसे पहले वंदे भारत का नाम आता है।

Credit: iStock

वंदे भारत के बाद?

वंदे भारत के बाद राजधानी ट्रेनों को सबसे आगे रखा जाता है और राजधानी के बाद शताब्दी ट्रेनों को जगह दी जाती है।

Credit: iStock

फिर कौन

शताब्दी के बाद दुरंतो ट्रेनों को जगह दी जाती है और दुरंतो के बाद तेजस, गरीब रथ, डबल डेकर ट्रेनों को जगह मिलती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: चलती ट्रेन में बिगड़ जाए तबियत या सेफ्टी का हो डर, ये नंबर डायल कर दूर करें समस्या