Jun 25, 2023

एयरोप्लेन में यहां बैठते हैं पायलट, नजारा देख नहीं होगा यकीन

आशीष कुशवाहा

कॉकपिट वह क्षेत्र होता है जहां पायलट और को-पायलट विमान को मैनेज करते हैं

Credit: iStock

इसमें उड़ान के बारे में सभी डेटा स्क्रीन के माध्यम से पायलटों को भेजी जाती हैं

Credit: iStock

जिसमें कई संचार पैनल होते हैं, इस सिस्टम से जानकारी कंट्रोल टावरों तक भेजी जाती है

Credit: iStock

इतने विशाल और जटिल कंट्रोल पैनल पर नजर रखना आसान नहीं होता है

Credit: iStock

इसके लिए बहुत अधिक प्रशिक्षण, अभ्यास और विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है

Credit: iStock

इसमें लगे कांच लगभग 6 सेंटीमीटर मोटे हैं और इसे विभिन्न रसायनों से मजबूत किया जाता है

Credit: iStock

कई परतों से बने होते हैं और -60 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान सह सकते हैं

Credit: iStock

दरवाजों में पैनल से जुड़ी एक सुरक्षा प्रणाली होती है और ये केवल पासवर्ड से खुलते हैं

Credit: iStock

जब यह लॉक होता है, तो सुरक्षा पासवर्ड के साथ भी दरवाजा 5 मिनट तक नहीं खोला जा सकता है

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: फिर समुद्र में उतरेगा Titanic II...वही रूट, वही डिजाइन