Ravi Vaish
Feb 19, 2023
रेल विभाग पर होली (Holi), दीवाली, छठ पूजा आदि पर ट्रेन में बर्थ (Train Birth) को लेकर काफी दबाव रहता है
Credit: istock
रेलवे टिकट सिस्टम को मजबूत और आपके टिकट कन्फर्म की स्थिति को बेहतर बनाने की कवायद में जुटा रहता है
Credit: istock
होली (Holi) का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए वेटिंग (waiting ticket) का इंतजार काफी लंबा है
Credit: istock
टिकट बुक करने से पहले इंश्योर कर लें कि आपकी इंटरनेट स्पीड अच्छी हो क्योंकि स्लो इंटरनेट होने से टिकट बुकिंग में काफी दिक्कतें पेश आती हैं
Credit: istock
तत्काल टिकट (Tatkal Ticket Booking) बुक करते वक्त हमेशा टाइमिंग का खास ख्याल रखें, AC की तत्काल टिकट बुकिंग के लिए 9.58 तक और स्लीपर क्लास के लिए 10.58 पर लॉगिन कर लें
Credit: istock
पर्सनल डीटेल्स भरने में खासा समय जाया होता है, इसलिए आप अपनी जरूरी डिटेल्स पहले ही भर लें, नाम पर क्लिक करते ही नीचे आपकी सारी डिटेल्स आ जाएंगी जिससे समय बचेगा
Credit: istock
आप टिकट बुकिंग के दौरान आईआरसीटीसी की 'विकल्प योजना' (IRCTC VIKALP )का चुनाव कर सकते हैं इस योजना के तहत बुक की गई ट्रेन टिकट के कंफर्म होने की उम्मीद बढ़ जाती है
Credit: istock
VIKALP स्कीम के माध्यम से यात्री ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने के दौरान कंफर्म टिकट पाने के लिए अन्य ट्रेन का विकल्प चुन सकते हैं, इस स्कीम को ATAS भी कहा जाता है
Credit: istock
जब आप देखें कि ट्रेन में सीट उपलब्ध नहीं है या वेटिंग है, तो ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुकिंग के दौरान IRCTC VIKALP का चुनाव कर लेंइसके तहत आप उस रूट की अन्य ट्रेनें चुन सकते हैं
Credit: istock
वहीं वेटिंग टिकट को कन्फर्म कराया जा सकता है रेलवे के रिजर्वेशन में लगने वाले कोटे से आपको भी कन्फर्म टिकट मिल सकती है इसके लिए रेलवे कोटे की आपको जानकारी करनी होगी
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स