IRCTC से ऐसे बुक करें बस टिकट, चुनें अपनी मनपसंद सीट
कुलदीप राघव
क्या है IRCTC
आईआरसीटीसी भारतीय रेल की टिकट बुक करने के लिए जाना जाता है। यह हर भारतीय के लिए सबसे काम की वेबसाइट और ऐप है।
Credit: BCCL/IRCTC
क्या है IRCTC की फुल फॉर्म
आईआरसीटीसी की फुल फॉर्म है- इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड।
Credit: BCCL/IRCTC
बस करें बुक
आईआरसीटीसी ने अब अपने यूजर्स को बस टिकट बुक करने की सुविधा दी है। मतलब अब आप आईआरसीटीसी की बेवसाइट या ऐप से बस टिकट भी बुक कर सकते हैं।
Credit: BCCL/IRCTC
आसान है बुकिंंग
आईआरसीटीसी वेबसाइट और ऐप से बस टिकट बुक करना बेहद आसान है। आपको बस लॉगिन करना है और बुकिंग करनी है।
Credit: BCCL/IRCTC
मिलेंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी ने इस सुविधा की जानकारी ट्वीट कर दी है। आईआरसीटीसी का दावा है यहां बस बुक करने से आपको कई पेमेंट ऑप्शन, मनपसंद सीट चुनने और पिकअप एवं ड्रॉप लोकेशन चुनने की सुविधा मिलती है।
Credit: BCCL/IRCTC
ऐसे करें ऐप डाउनलोड
आईआरसीटीसी ऐप डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या आईफोन यूजर्स ऐप स्टोर का इस्तेमाल करें।
Credit: BCCL/IRCTC
ऐप में सभी सुविधाएं
ऐप के अंदर आपको सभी सुविधाएं एक साथ मिल जाती हैं। आपको रेल बुक करनी हो या खाना बुक करना हो।
Credit: BCCL/IRCTC
ऐप का इस्तेमाल
अगर आप अपनी अगली बस यात्रा बुक करना चाहते हैं तो IRCTC ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Credit: BCCL/IRCTC
होटल भी करें बुक
आईआरसीटीसी अपने यूजर्स को होटल बुक करने का भी ऑप्शन देता है।
Credit: BCCL/IRCTC
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: मां नीना गुप्ता से कम अमीर नहीं हैं मसाबा गुप्ता, जानिए कितनी नेटवर्थ की हैं मालकिन