Feb 20, 2024
आपने भी लोगों से सुना होगा कि 15 अगस्त 1947 को रुपये और डॉलर की कीमत एक बराबर थी।
Credit: iStock
हकीकत में क्या ऐसा था, क्या वाकई आजादी के दिन डॉलर और रुपये की वैल्यू बराबर थी।
Credit: iStock
आजादी से पहले भारत ब्रिटिश उपनिवेश था। तब इसकी वैल्यू का आकलन पाउंड के आधार पर होता था।
Credit: iStock
फॉरेक्स एक्सचेंज की व्यवस्था 1944 में ब्रिटन वूड्स एग्रीमेंट के साथ शुरू हुई फिर यह अंतरराष्ट्रीय मानक बन गया।
Credit: iStock
भारत आजादी के बाद उस एग्रीमेंट का हिस्सा बना उसके हिसाब से कैलकुलेट किया जाए को वैल्यू बराबर नहीं बैठती।
Credit: iStock
साल 1947 में डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की वैल्यू 3.30 के आस-पास बैठती है।
Credit: iStock
इसका मतलब हुआ कि 1947 में रुपया न तो डॉलर से मजबूत था और न ही उसके बराबर था।
Credit: iStock
मतलब यह कि भारत जिस साल आजाद हुआ, तब एक डॉलर की वैल्यू 3.30 भारतीय रुपये के बराबर थी।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स