कम स्पीड पर पंखा चलाने क्या कम आता है बिजली बिल, जान लीजिए जरूरी बात

Rohit Ojha

Jun 30, 2024

पंखे का इस्तेमाल

गर्मी में पंखे की हवा से लोगों को खूब राहत मिलती है और इसका जमकर इस्तेमाल होता है।

Credit: iStock

क्या कम आएगा बिजली बिल

कुछ लोग पंखे को कम स्पीड पर चलाते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से बिजली बिल काम आएगा।

Credit: iStock

क्या है सच

क्या दो नंबर या एक नंबर पर पंखा चलाने से बिजली बिल काम आएगा। चलिए जानते हैं इसकी सच्चाई।

Credit: iStock

कई तरह के पंखे

मार्केट कई तरह के पंख आते हैं और आजकल तो बेहद ऑटोमेटिक पंखे भी मार्केट में मौजूद हैं।

Credit: iStock

पंखे का रेगुलेटर

वहीं अगर बिजली का बिल और पंखे की स्पीड का कनेक्शन देखा जाए तो यह रेगुलेटर से जुड़ा होती है।

Credit: iStock

अलग-अलग रेगुलेटर

कुछ पंखे ऐसे होते हैं, जिनमें लगे रेगुलेटर बिजली की खपत को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करते।

Credit: iStock

स्पीड मेंटेन करता

अगर आपके पंखे में इस तरह का रेगुलेटर है जो सिर्फ स्पीड मेंटेन करता है, बिजली बिल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Credit: iStock

बिजली पर असर नहीं

आप एक नंबर पर चलाए दो नंबर पर या फिर चार नंबर पर। उसे बिजली के बल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Credit: iStock

कम बिजली की खपत

हालांकि कुछ पंख ऐसे भी होते हैं जिनमें ऐसे रेगुलेटर होते हैं जो कम बिजली लेकर तेज रफ्तार से पंखा चला सकते हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्या वंदे भारत एक्सप्रेस में खींच सकते हैं चेन, इमरजेंसी में कैसे रुकेगी ट्रेन

ऐसी और स्टोरीज देखें