Jun 30, 2024
गर्मी में पंखे की हवा से लोगों को खूब राहत मिलती है और इसका जमकर इस्तेमाल होता है।
Credit: iStock
कुछ लोग पंखे को कम स्पीड पर चलाते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करने से बिजली बिल काम आएगा।
Credit: iStock
क्या दो नंबर या एक नंबर पर पंखा चलाने से बिजली बिल काम आएगा। चलिए जानते हैं इसकी सच्चाई।
Credit: iStock
मार्केट कई तरह के पंख आते हैं और आजकल तो बेहद ऑटोमेटिक पंखे भी मार्केट में मौजूद हैं।
Credit: iStock
वहीं अगर बिजली का बिल और पंखे की स्पीड का कनेक्शन देखा जाए तो यह रेगुलेटर से जुड़ा होती है।
Credit: iStock
कुछ पंखे ऐसे होते हैं, जिनमें लगे रेगुलेटर बिजली की खपत को बिल्कुल भी प्रभावित नहीं करते।
Credit: iStock
अगर आपके पंखे में इस तरह का रेगुलेटर है जो सिर्फ स्पीड मेंटेन करता है, बिजली बिल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Credit: iStock
आप एक नंबर पर चलाए दो नंबर पर या फिर चार नंबर पर। उसे बिजली के बल पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Credit: iStock
हालांकि कुछ पंख ऐसे भी होते हैं जिनमें ऐसे रेगुलेटर होते हैं जो कम बिजली लेकर तेज रफ्तार से पंखा चला सकते हैं।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स