क्या स्प्लिट AC से अधिक आता है विंडो एसी का बिल, जान लीजिए

Rohit Ojha

Mar 27, 2024

AC की सफाई

गर्मी ने दस्तक दे दी है और लोगों के घरों में AC की सफाई शुरू हो गई है।

Credit: iStock

एसी का इस्तोमाल

आम तौर पर बड़े शहरों में लगभग सभी लोगों के घरों में एसी का इस्तोमाल होता है।

Credit: iStock

बिजली बिल

लेकिन सामान्य पंखों और कूलर के मुकाबले एसी का इस्तेमाल करने पर बिल ज्यादा आता है।

Credit: iStock

दो तरह के एसी

घरों में इस्तेमाल होने वाली एसी भी दो प्रकार की होते हैं, विंडो एसी और स्प्लिट एसी।

Credit: iStock

विंडो एसी का बिल

कई लोगों का मानना है कि स्प्लिट एसी के मुकाबले विंडो एसी का बिल ज्यादा आता है।

Credit: iStock

अधिक आता है बिल

विंडो एसी और स्प्लिट एसी के बिल को देखें, तो विंडो एसी का बिल ज्यादा आता है।

Credit: iStock

इस्तेमाल के लिए महंगा

विंडो एसी खरीदने पर भले ही आपको सस्ते पड़ जाएं लेकिन उसका इस्तेमाल महंगा पड़ेगा।

Credit: iStock

बिजली की खपत

विंडो एसी सामान्य तौर पर करीब 900 से 1440 वाट प्रति घंटे के हिसाब बिजली खाता है।

Credit: iStock

एक टन का विंडो AC

एक-टन की क्षमता वाला एक विंडो एसी लगभग 900 वाट प्रति घंटे बिजली की खपत करता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक टन का एसी एक घंटे में कितनी बिजली खपत करता है, जान लीजिए आप भी

ऐसी और स्टोरीज देखें