किचन में रखा नमक कहीं एक्सपायर तो नहीं हो गया, ऐसे करें चेक

Rohit Ojha

Jul 26, 2024

नमक बिना नहीं आता स्वाद

नमक के बिना खाने में स्वाद नहीं आता, फिर चाहे कुछ भी इस्तेमाल कर लें।

Credit: iStock

कड़वाहट

कई बार नमक डालने के बावजूद खाने में स्वाद नहीं आता या या कड़वाहट आ जाती है।

Credit: iStock

खराब नमक

ऐसा अगर आपके साथ भी हो रहा है, तो हो सकता है कि डिब्बे में रखा नमक खराब हो गया हो।

Credit: iStock

दाग-धब्बे

अगर नमक का रंग बदल गया है या उसमें कोई दाग-धब्बे नजर आ रहे हैं, तो यह खराब हो गया है।

Credit: iStock

ऐसे नमक का इस्तेमाल न करें

इसके अलावा नमक में कोई अजीब गंध नहीं होनी चाहिए। अगर ऐसा है, तो उसे इस्तेमाल न करें।

Credit: iStock

गील नमक

अगर नमक गीला हो गया है या इसमें नमी आ गई है, तो इसका मतलब उसकी क्वालिटी ठीक नहीं है।

Credit: iStock

ऐसा होना चाहिए नमक

नमक को सूखा और बिना गठ्ठे दार होना चाहिए। साथ ही, नमक को आसानी से गिरना और फैलना चाहिए।

Credit: iStock

नमक में नमी

अगर नमक चिपक रहा है या गीला महसूस हो रहा है, तो इसका मतलब हो सकता है कि उसमें नमी आ गई है।

Credit: iStock

करें ये काम

इसे सूखने के लिए धूप में रख दें और अगर इसके बाद भी नमक नहीं सूख रहा, तो यह खराब हो गया है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इनकम टैक्स विभाग से मिला नोटिस, कहीं साइबर ठग की करतूत तो नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें