By: दीपक पोखरिया

कराना चाहते हैं अपना मोबाइल नंबर पोर्ट, तो ये रहा सबसे आसान तरीका

Nov 21, 2022

PORT लिखकर 1900 पर भेजना होगा SMS

मोबाइल नंबर पोर्ट कराने के लिए सबसे पहले आपको अपने मौजूदा मोबाइल नंबर से 1900 पर एक एसएमएस भेजना होगा। इस एसएमएस में आपको PORT लिखने के बाद स्पेस देकर अपना मोबाइल नंबर लिखना होगा।

Credit: iStock

मैसेज भेजने पर मोबाइल पर आएगा पोर्टिंग कोड

1900 नंबर पर मैसेज भेजने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक पोर्टिंग कोड आएगा, जो 15 दिन तक मान्य होगा।

Credit: iStock

पोर्टिंग कोड आने के बाद जाना होगा सिम कंपनी के स्टोर

पोर्टिंग कोड आने के बाद आपको सिम कंपनी के आउटलेट स्टोर पर जाना होगा और उन्हें सिम पोर्ट करने के लिए कहना होगा।

Credit: iStock

पोर्टिंग कोड के साथ जरूरी होना चाहिए एड्रेस प्रूफ

ध्यान रहें कि सिम पोर्ट कराने के लिए आपके पास पोर्टिंग कोड के साथ एड्रेस प्रूफ भी जरूर होना चाहिए।

Credit: iStock

सभी चीजें फिल करने के बाद मिलेगी नई सिम

सिम कंपनी के आउटलेट स्टोर पर सभी जरूरी चीजें फिल करने के बाद आपको नई सिम दे दी जाएगी।

Credit: iStock

4 से 5 वर्किंग डे में मोबाइल नंबर हो जाएगा पोर्ट

आमतौर पर अब पोर्टिंग में करीब 4 से 5 वर्किंग डे लगते हैं। नंबर पोर्ट होने पर मौजूद सिम बंद हो जाएगी और नई कंपनी की नई सिम काम करने लगेगी।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Ola Cab को आसानी से करें बुक, ये रहा पूरा तरीका

ऐसी और स्टोरीज देखें