Oct 19, 2024

बिजली मीटर तेज तो नहीं दौड़ रहा, इन तरीकों से झटपट लगाएं पता

Pawan Mishra

बिजली है जरूरी

बिजली अब जीवन का आवश्यक हिस्सा बन चुकी है और इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।

Credit: iStock

बिजली की खपत

अधिकतर घरों में बिजली की खपत मापने के लिए सरकार द्वारा बिजली मीटर लगाए जाते हैं।

Credit: iStock

खराब भी हो सकते हैं

अन्य सभी उपकरणों की तरह ही बिजली के मीटर भी खराब हो सकते हैं और ऐसे में आपका बिजली बिल बढ़ सकता है।

Credit: iStock

जान लीजिये

आज हम आपको ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि कहीं बिजली मीटर तेज तो नहीं है।

Credit: iStock

ध्यान रहे

ध्यान रहे अगर बिजली की खपत ज्यादा होगी तो मीटर तेजी से ही काम करेगा लेकिन अगर बिजली खपत कम है और फिर भी मीटर तेज है तो यह खराब हो सकता है।

Credit: iStock

सबसे पहले

सबसे पहले घर के सभी स्विच बंद कर दें और तुरंत मीटर की रीडिंग को कहीं लिख लें। 10 मिनट के बाद घर की पावर दोबारा ऑन कर दें।

Credit: iStock

रीडिंग पर ध्यान

अब रीडिंग पर ध्यान दें। अगर मीटर में 1-2 यूनिट रीडिंग बढ़ जाए तो यह ठीक है लेकिन अगर रीडिंग इससे ज्यादा बढ़ती है तो मीटर में खराबी है।

Credit: iStock

लैंप से करें पता

घर के सारे डिवाइस ऑफ कर दें और 15 मिनट बाद रीडिंग लिख लें। 1000 वाट का कोई उपकरण 1 घंटे के लिए चलाकर छोड़ दें।

Credit: iStock

फिर से देखें मीटर

अब एक बार फिर मीटर को देखें और अगर रीडिंग 1 यूनिट से ज्यादा बढ़ती है तो समझ जाएं कि मीटर में खराबी है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: रखे हुए कपड़ों से आ रही है बदबू, तो करें ये काम