Nov 2, 2024

दिवाली के रसगुल्ले-गुलाब जामुन, इतने दिन में हो जाएंगे खराब, जल्द निपटाएं

Pawan Mishra

दिवाली की मिठाई

दिवाली पर घरों में आने वाले मेहमान बहुत सी मिठाई लेकर आते हैं। अक्सर बहुत सी मिठाइयां बची रह जाती हैं।

Credit: iStock

इतने दिनों में निपटाएं

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि दिवाली पर आने वाली कौन सी मिठाई कितने वक्त तक सही रहती है।

Credit: iStock

रसगुल्ले

रसगुल्ले सबसे सामान्य मिठाइयों में से एक हैं। फ्रिज में रखकर आप 4-5 दिनों तक इनका आनंद ले सकते हैं।

Credit: iStock

गुलाब जामुन

गुलाब जामुन भी एक ऐसी ही मिठाई है जिसे फ्रिज में रखकर आप 4-5 दिनों तक ही इसे सही रख सकते हैं इसके बाद ये खराब हो जाती हैं।

Credit: iStock

बर्फी

अगर आपके पास बर्फी है तो आप कमरे के तापमान पर इसे 7 दिनों तक रख सकते हैं जबकि फ्रिज में यह 15 दिनों तक ठीक रहेगी।

Credit: iStock

रसमलाई

रसमलाई को फ्रिज में भी सिर्फ 1 से 2 दिन ही रखना चाहिए और इसे जल्दी खा लेना चाहिए वरना ये खराब हो जाती है।

Credit: iStock

कलाकंद

कलाकंद भी पॉपुलर और पसंदीदा मिठाइयों में से एक है। आप कलाकंद को 7 दिनों तक फ्रिज में रख सकते हैं।

Credit: iStock

घेवर

घेवर एक ऐसी मिठाई है जिसे फ्रिज में 7-8 दिनों के लिए रख सकते हैं। इतने समय के बाद ये खराब हो जाएगी।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: दाल में लग गए कीड़े, बिना मारे इन्हें भगाने का ये है तरीका, वापस कभी नहीं आयेंगे