Oct 13, 2024

होटल और मोटल में क्या होता है अंतर, अगली ट्रिप से पहले जान लें

Pawan Mishra

ट्रिप पर

जब भी कहीं रोड ट्रिप पर जाते हैं तो अक्सर रोड किनारे आपने होटल देखे होंगे साथ ही कहीं-कहीं मोटल भी देखे होंगे।

Credit: iStock

सोचा है?

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि होटल और मोटल में क्या अंतर होता है?

Credit: iStock

जान लीजिये

इससे पहले कि आप अगली रोड ट्रिप पर जाएं आपको होटल और मोटल के बीच मौजूद फर्क के बारे में जान लेना चाहिए।

Credit: iStock

कई फ्लोर और स्पेशियस

होटल के कमरे स्पेशियस होते हैं और इनमें कई फ्लोर होते हैं जबकि मोटल में 1-2 फ्लोर ही होते हैं और इनके कमरे भी छोटे होते हैं।

Credit: iStock

दरवाजा बाहर की तरफ

होटल और मोटल में मौजूद एक बड़ा अंतर ये भी है कि होटल के कमरे बिल्डिंग के अंदर होते हैं जबकि मोटल के कमरों का दरवाजा सीधा बाहर खुलता है।

Credit: iStock

ज्यादा सुविधाएं

होटल्स में आपको पूल, स्पा, बार, रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं मिलती हैं जबकि मोटल में ऐसा नहीं होता है।

Credit: iStock

सिर्फ कमरा

मोटल में आपको रहने के लिए सिर्फ एक बेसिक कमरा दिया जाता है और आमतौर पर मोटल में गाड़ी की पार्किंग आपके कमरे के बाहर ही होती है।

Credit: iStock

रहने का समय

होटल में गेस्ट कई दिनों तक रह सकते हैं जबकि मोटल में ऐसा नहीं होता है। मोटल सिर्फ एक रात या एक दिन के आराम करने के लिए बनाए जाते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: फ्लाइट में ले जा सकते हैं परफ्यूम, लेकिन इन बातों का रखना होगा खास ध्यान