Nov 25, 2024
Credit: istock
रेलवे 60 दिन पहले से टिकट बुकिंग करने की सुविधा देता है, लेकिन कई बार हमें इमरजेंसी में तत्काल टिकट करवाना होता है।
Credit: istock
ऐसे में यदि आप भी तत्काल टिकट करने वाले हैं तो आपको रेलवे के 5 नियम के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
Credit: istock
तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है। इसके लिए स्लीपर और AC दोनों की टाइमिंग अलग-अलग हैं।
Credit: istock
ट्रेन के एसी क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है। इसमें 3rd AC, 2nd AC और 1st AC भी शामिल है।
Credit: istock
स्लीपर क्लास के लिए तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है। ऐसे में आपको पहले से इसके लिए तैयार होना चाहिए।
Credit: istock
तत्काल टिकट 2 से 5 मिनट में ही भर जाते हैं। ऐसे में आप यदि टिकट खुद से बुक कर रहे हैं तो आप IRCTC ऐप और वेबसाइट की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा तत्काल टिकट बुकिंग के लिए, लॉगिन करने से पहले, मास्टर लिस्ट और ट्रैवल लिस्ट बना लेनी चाहिए।
Credit: istock
रेलवे की ओर से कन्फर्म तत्काल टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड नहीं मिलता है। हालांकि, ट्रेन का रूट बदलने, ट्रेन लेट होने, तत्काल वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होने जैसी स्थितियों में यात्री रिफंड के लिए पात्र होते हैं।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More