Feb 26, 2023

ढूंढ रहे नौकरी? इन रोल्स के लिए बंपर रहेगी डिमांड, जानें- कौन-कौन से हैं यह काम

Medha Chawla

2023 में इन जॉब रोल्स की रहेगी डिमांड!

अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तब साल 2023 में इन जॉब रोल्स की सर्वाधिक डिमांड (लिंक्डइन पर उपलब्ध और उसके मुताबिक) रहेगी। आइए,जानते हैं:

Credit: iStock

कैटेगरी एसोसिएट

कैटेगरी एसोसिएट मैनेजर्स के साथ विभिन्न सारे कामों को लेकर असिस्ट करते हैं।

Credit: iStock

हेल्थकेयर रिक्रूटर

इस रोल में व्यक्ति को इंटरव्यू शेड्यूल करना, कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग और हेल्थ केयर क्षेत्र में टैलेंट हायरिंग से जुड़ा काम करना होता है।

Credit: iStock

कस्टमर सक्सेस एसोसिएट

कस्टमर्स को ये लोग सपोर्ट और प्रोडक्ट नॉलेज मुहैया कराने के साथ गाइड करते हैं।

Credit: iStock

यूजर एक्सपीरियंस राइटर

ये लोग डिजिटल प्रोडक्ट्स के लिए क्रिएटिव मटीरियल तैयार करते हैं। मसलन ऐप-वेबसाइट आदि।

Credit: iStock

डेटा एनोटेटर

इस पोस्ट पर काम करने वाले डेटा का डिजिटल फॉर्मैट्स में रिव्यू करने के साथ उसकी लेबलिंग करते हैं।

Credit: iStock

क्लोसिंग मैनेजर

ये लोग डील हासिल करने से लेकर कस्टमर की कॉल लेते हैं और डॉक्यूमेंट्स मैनेज करते हैं।

Credit: iStock

हेड ऑफ ग्रोथ

इस पद पर काम करने वाले अपनी रणनीतियों और योजनाओं के जरिए कस्टमर बेस को बरकरार रखने और उसे बढ़ाने पर जोर देते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: कैसे बदलें कटे-फटे और Damage Note