Feb 26, 2023
अगर आप नौकरी तलाश रहे हैं तब साल 2023 में इन जॉब रोल्स की सर्वाधिक डिमांड (लिंक्डइन पर उपलब्ध और उसके मुताबिक) रहेगी। आइए,जानते हैं:
Credit: iStock
कैटेगरी एसोसिएट मैनेजर्स के साथ विभिन्न सारे कामों को लेकर असिस्ट करते हैं।
Credit: iStock
इस रोल में व्यक्ति को इंटरव्यू शेड्यूल करना, कैंडिडेट्स की स्क्रीनिंग और हेल्थ केयर क्षेत्र में टैलेंट हायरिंग से जुड़ा काम करना होता है।
Credit: iStock
कस्टमर्स को ये लोग सपोर्ट और प्रोडक्ट नॉलेज मुहैया कराने के साथ गाइड करते हैं।
Credit: iStock
ये लोग डिजिटल प्रोडक्ट्स के लिए क्रिएटिव मटीरियल तैयार करते हैं। मसलन ऐप-वेबसाइट आदि।
Credit: iStock
इस पोस्ट पर काम करने वाले डेटा का डिजिटल फॉर्मैट्स में रिव्यू करने के साथ उसकी लेबलिंग करते हैं।
Credit: iStock
ये लोग डील हासिल करने से लेकर कस्टमर की कॉल लेते हैं और डॉक्यूमेंट्स मैनेज करते हैं।
Credit: iStock
इस पद पर काम करने वाले अपनी रणनीतियों और योजनाओं के जरिए कस्टमर बेस को बरकरार रखने और उसे बढ़ाने पर जोर देते हैं।
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More