Nov 16, 2024

सावधान! खरीदने जा रहे हैं गीजर, जरूर तलाशें ये सेफ्टी फीचर्स

Pawan Mishra

भारत और सर्दियां

भारत में सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और कुछ जगहों पर अभी से पंखे बंद करने की नौबत भी आ गई है।

Credit: iStock

गीजर की जरूरत

ठंड में पानी गर्म करने के लिए गीजर की जरूरत पड़ने लगती है। अगर आप नया गीजर खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ सेफ्टी फीचर्स का ध्यान रखना चाहिए।

Credit: iStock

हो सकती है दुर्घटना

गीजर में अक्सर पानी गर्म करने के दौरान काफी अतिरिक्त प्रेशर जमा हो जाता है जिस वजह से गीजर फट सकता है।

Credit: iStock

थर्मल कट ऑफ

अगर पानी बहुत ज्यादा गर्म हो जाए तो एक सेंसर अपने आप गीजर की पावर कट कर देगा ताकि कोई दुर्घटना न हो।

Credit: iStock

प्रेशर रिलीफ वाल्व

गीजर में मौजूद एक छोटा सा वाल्व जो टैंक में मौजूद अतिरिक्त प्रेशर को गीजर से बाहार निकाल देता है।

Credit: iStock

एंटी कोरोजन कोटिंग

गीजर के टैंक में यह कोटिंग की जाती है ताकि टैंक में जंग न लगे और यह लंबे समय तक चल सके।

Credit: iStock

एडजस्टेबल थर्मोस्टेट

यह एक छोटा सा रेगुलेटर होता है जिसकी मदद से आप गीजर की पानी गर्म करने की क्षमता को कम और ज्यादा कर सकते हैं।

Credit: iStock

पावर रेटिंग

गीजर इस्तेमाल करने के बाद आने वाले बिल को देखकर झटका न लगे इसीलिए 5 स्टार पावर रेटिंग वाला गीजर ही खरीदें।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: क्या चार्ट बनने के बाद भी कंफर्म हो सकती है रेलवे टिकट, जानें नियम