Nov 8, 2024

ठंड में गर्म पानी के लिए खोज रहे हैं गीजर, ये ब्रैंड हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन

Pawan Mishra

ठंड और गर्म पानी

ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है और कुछ ही समय में गर्म पानी की जरूरत पड़ने लगेगी। आज हम आपको भारत में मौजूद टॉप 8 ब्रैंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप सर्दियों में मौज ले सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

हैवल्स

हैवल्स के गीजर काफी कॉम्पैक्ट होते हैं जिस वजह से यह आसानी से किसी भी बाथरूम में आ जाते हैं और इनकी बिजली की खपत भी बहुत कम होती है।

Credit: Times-Now-Digital

AO स्मिथ

इस कंपनी के गीजर भी बेहद स्टाइलिश, कॉम्पैक्ट होते हैं और साथ ही बिजली खपत के मामले में भी काफी अच्छे होते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

ओरिएंट

अगर लंबी लाइफ की टैंक वाला एक गीजर खरीद रहे हैं तो ओरिएंट का गीजर भी खरीद सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

हायर

अगर करंट से बचने और कम बिजली खपत करने वाले गीजर की खोज में हैं तो हायर (Haier) के गीजर भी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

बजाज

अगर कम कीमत वाला ऐसा गीजर खोज रहे हैं जो आपको चुटकियों में पानी गर्म करके दे तो बजाज भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

क्रॉम्पटन

अच्छे गीजर की बात हो और क्रॉम्पटन का नाम न आए यह तो असंभव सा है। क्रॉम्पटन के गीजर भी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।

Credit: Times-Now-Digital

V गार्ड

अगर मॉडर्न डिजाइन, जबरदस्त सेफ्टी और कम बिजली खपत वाले गीजर खोज रहे हैं तो V गार्ड भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Credit: Times-Now-Digital

Thanks For Reading!

Next: AC-Cooler-फ्रिज कितना खाएंगे बिजली, ऐसे चुटकियों में करें पता