Nov 8, 2024
ठंड का मौसम दस्तक दे चुका है और कुछ ही समय में गर्म पानी की जरूरत पड़ने लगेगी। आज हम आपको भारत में मौजूद टॉप 8 ब्रैंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप सर्दियों में मौज ले सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
हैवल्स के गीजर काफी कॉम्पैक्ट होते हैं जिस वजह से यह आसानी से किसी भी बाथरूम में आ जाते हैं और इनकी बिजली की खपत भी बहुत कम होती है।
Credit: Times-Now-Digital
इस कंपनी के गीजर भी बेहद स्टाइलिश, कॉम्पैक्ट होते हैं और साथ ही बिजली खपत के मामले में भी काफी अच्छे होते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर लंबी लाइफ की टैंक वाला एक गीजर खरीद रहे हैं तो ओरिएंट का गीजर भी खरीद सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर करंट से बचने और कम बिजली खपत करने वाले गीजर की खोज में हैं तो हायर (Haier) के गीजर भी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर कम कीमत वाला ऐसा गीजर खोज रहे हैं जो आपको चुटकियों में पानी गर्म करके दे तो बजाज भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
अच्छे गीजर की बात हो और क्रॉम्पटन का नाम न आए यह तो असंभव सा है। क्रॉम्पटन के गीजर भी अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं।
Credit: Times-Now-Digital
अगर मॉडर्न डिजाइन, जबरदस्त सेफ्टी और कम बिजली खपत वाले गीजर खोज रहे हैं तो V गार्ड भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
Credit: Times-Now-Digital
Thanks For Reading!
Find out More