Aug 31, 2024

​ट्रेन में छूट गया आपका सामान, आसानी से मिलेगा वापस, करना होगा ये काम

Pawan Mishra

भारतीय रेलवे​

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है और रोजाना करोड़ों लोग भारतीय ट्रेनों से यात्रा करते हैं।

Credit: iStock

छूट जाए सामान​

कई बार ट्रेन में यात्रा के दौरान जल्दी उतरने के चक्कर में या फिर भीड़भाड़ ज्यादा होने पर सामान ट्रेन में ही छूट जाता है।

Credit: iStock

सामान मिलना मुश्किल​

लोगों को लगता है कि चूंकि भारतीय रेलवे नेटवर्क इतना व्यस्त और बड़ा है तो उनका सामान उन्हें वापस नहीं मिलेगा।

Credit: iStock

​सामान मिलेगा वापस

लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कि अगर ट्रेन में सामान छूट जाए तो आप इसे कैसे वापस प्राप्त कर सकते हैं।

Credit: iStock

​ऑनलाइन रेल से मिलेगी मदद

गूगल प्ले स्टोर से रेल मदद ऐप इनस्टॉल कर लें। इस ऐप पर आप सामान खोने की शिकायत कर सकते हैं।

Credit: iStock

रेलवे की वेबसाइट​

आप चाहें तो रेलवे के विभिन्न जोन की वेबसाइट पर जाकर अपने खोये हुए सामान को ‘लॉस्ट आइटम्स’ में खोज सकते हैं।

Credit: iStock

​लॉस्ट प्रॉपर्टी ऑफिस

रेलवे स्टेशनों पर लॉस्ट प्रॉपर्टी ऑफिस भी बने हुए होते हैं। आप चाहें तो आप इन ऑफिस में संपर्क कर अपने खोये सामान का पता कर सकते हैं।

Credit: iStock

इस नंबर पर भेजें SMS​

9717630982 नंबर पर SMS के माध्यम से अपना सामान खोने की शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: पावर ऑफ होने पर भी TV-AC खाते हैं बिजली, जाने कितना बढ़ जाता है बिल