Nov 16, 2024

ट्रेन के GNWL और PQWL का क्या है मतलब, कहां पहले मिलेगी कन्फर्म टिकट

Pawan Mishra

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे लंबाई के मामले में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा और रोजाना यात्रियों की संख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

Credit: iStock

वेटिंग टिकट

करोड़ों लोग रोजाना भारतीय ट्रेनों से सफर करते हैं और यही कारण है कि ट्रेन में रिजर्व सीट मिलने में दिक्कत होती है। इसीलिए लोग वेटिंग टिकट बुक कर लेते हैं।

Credit: iStock

टिकट हो जाती है कन्फर्म

कई बार वेटिंग टिकट RAC तक पहुंच जाती है तो कई बार कन्फर्म भी हो जाती है और कई बार वेटिंग टिकट कन्फर्म भी नहीं होती है।

Credit: iStock

नहीं कर सकते यात्रा

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे के नियमों के अनुसार वेटिंग टिकट के साथ आप ट्रेन में सफर नहीं कर सकते हैं।

Credit: iStock

कोड से जानें

वेटिंग टिकट पर लिखे GNWL, PQWL और TQWL जैसे कोड्स से भी आप जान सकते हैं कि टिकट कन्फर्म होगी या नहीं।

Credit: iStock

GNWL

GNWL का मतलब जनरल वेटिंग लिस्ट है और ऐसी टिकटों को सबसे अधिक प्रायोरिटी मिलती है। यानी ये टिकट सबसे पहले कन्फर्म हो सकती है।

Credit: iStock

PQWL

PQWL का मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट तो RLWL का मतलब रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट होता है और ऐसी टिकटों के कन्फर्म होने की संभावना कम होती है।

Credit: iStock

TQWL

TQWL का मतलब तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट होता है और TQWL वाली टिकटों के कन्फर्म होने की संभावना बहुत ही कम होती है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ATM कार्ड जैसा बन जाएगा आधार कार्ड, 1 मिनट में हो जाएगा अप्लाई