Nov 14, 2022

इन वेबसाइट्स पर मिलती हैं दवाइयां, जानें शुगर, बीपी आदि की मेडिसिन पर कितना पा सकते हैं डिस्काउंट

दीपक पोखरिया

www.netmeds.com

एक और दवा की वेबसाइट www.netmeds.com पर भी आप ऑनलाइन दवा ऑर्डर कर सकते हैं। यहां भी आप 20 से 25 फीसदी तक का डिस्काउंट दवा पा सकते हैं, साथ ह कैशबैक भी मिलता है। इस वेबसाइट पर भी शुगर, बीपी समेत सभी बीमारियों की दवा मिलती है।

Credit: www-netmeds-com

www.apollopharmacy.in

दवा की ऑनलाइन वेबसाइट www.apollopharmacy.in वेबसाइट से भी सस्ती कीमतों में आप दवा खरीद सकते हैं। यहां भी दवा डिस्काउंट रेट पर मिलती है। हालांकि डिस्काउंट हर दवा में अलग-अलग होता है। यहां भी करीब-करीब हर बीमारी की दवा मिलती है।

Credit: www-apollopharmacy-in

www.pharmeasy.in

www.pharmeasy.in से भी आप दवा ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। ये दिए गय समय में दवा डिलीवर कर देती है। यहां भी हमेशा दवाओं पर डिस्काउंट रहता है। आमतौर पर यहां 20-25 फीसदी डिस्काउंट रहता है। यहं भी शुगर, बीपी समेत ज्यादातर बीमारियों की दवा मिल जाती है।

Credit: www-pharmeasy-in

www.1mg.com

वेबसाइट www.1mg.com से भी आप ऑनलाइन दवा डिस्काउंट पर मंगावा सकते हैं। दरअसल यहां एलोपैथिक, होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक दवा मिलती हैं। सभी दवाओं पर डिस्काउंट अलगा-अलग होता है। आमतौर पर यहां दवाओं में 20 फीसदी या उससे अधिक डिस्काउंट मिलता है।

Credit: www-1mg-com

www.medgreen.co.in

दवा की ऑनलाइन वेबसाइट www.medgreen.co.in पर दवा ऑर्डर बुक कर सकते हैं। यहां से ऑनलाइन ऑर्डर करने पर 20 फीसदी या उससे अधिक की छूट मिलती है।

Credit: www-medgreen-co-in

Thanks For Reading!

Next: आज से शुरू हुआ ट्रेड फेयर, जानें टिकट की कीमत और टाइमिंग