Aug 9, 2023
खाना बनाने के लिए गैस, इलेक्ट्रिक स्टोव और माइक्रोवेव ओवन जैसे कई ऑप्शन हैं
Credit: iStock
इनमें माइक्रोवेव ओवन अब काफी पसंद किए जाने लगे हैं, क्योंकि इनमें खाना जल्दी तैयार हो जाता है
Credit: iStock
आप माइक्रोवेव ओवन में खाना गर्म भी कर सकते हैं, मगर माना जाता है कि ये अधिक बिजली की खपत करते हैं
Credit: iStock
रेगुलर साइज का माइक्रोवेव एक घंटे में 0.85 से 1.8 यूनिट बिजली खर्च कर सकता है
Credit: iStock
जबकि एक घंटे में AC भी 0.90 से 1.44 यूनिट बिजली खर्च कर सकता है
Credit: iStock
माइक्रोवेव में डायरेक्ट हीटिंग मेथड के चलते खाना पकाने में कम समय लगता है, जिससे कम बिजली खर्च होती है
Credit: iStock
हालांकि कुछ टिप्स की मदद से आप माइक्रोवेव ओवन में खाना बनाने या गर्म करने पर बिजली बचा सकते हैं
Credit: iStock
आप माइक्रोवेव में टाइमर का यूज करें ताकि ये ऑटोमैटिकली बंद हो जाए और फालतू बिजली न बर्बाद हो
Credit: iStock
अधिक वॉटेज वाला माइक्रोवेव ज्यादा बिजली खर्च करेगा, इसलिए कम वॉटेज वाला माइक्रोवेव खरीदें
Credit: iStock
माइक्रोवेव यूज में न होने पर उसका प्लग निकाल दें, वरना स्टैंडबाय पावर के रूप में थोड़ी बिजली खर्च जरूर होगी
Credit: iStock
कई माइक्रोवेव एनर्जी-सेविंग फीचर्स के साथ आते हैं। इनमें पावर-सेविंग मोड होता है, जिसके यूज से बिजली बचेगी
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स