Feb 8, 2024
स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है और यह 24 घंटे आपके हाथ में ही रहता है
Credit: iStock
24 घंटे हाथों में रहने की वजह से आपका फोन धूल मिट्टी और बैक्टीरिया का घर बन जाता है और जूते जितना गंदा होता जाता है.
Credit: iStock
स्मार्टफोन एक इलेक्ट्रिक डिवाइस होता है और आप इसे साबुन और पानी से धोकर साफ नहीं कर सकते हैं
Credit: iStock
ज्यादातर कंपनियां स्मार्टफोन डिवाइस को साफ करने के लिए एल्कोहल आधारित क्लीनर का ही सुझाव देती हैं
Credit: iStock
सबसे पहला अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें और अगर आपका फोन चार्जिंग पर लगा है तो उसे चार्जिंग से हटा दें.
Credit: iStock
फोन की सफाई करने से पहले अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धो लें ताकि आपके हाथ के बैक्टीरिया भी खत्म हो जाएं.
Credit: iStock
कपड़े पर एल्कोहल आधारित क्लीनर छिड़क कर उससे स्क्रीन पोछ लें और फिर फोन को पीछे से पोछ लें.
Credit: iStock
फोन साफ करते हुए इस बात का ध्यान रखें कि आपके फोन के पोर्ट में क्लीनर न जाए और न ही नमी इकट्ठी हो.
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More