इस शख्स का चला ऐसा जादू, लोगों ने झोली भर-भर के घर से निकाल दिया सोना

Kashid Hussain

Aug 12, 2023

​गोल्ड लोन और मूथुट फाइनेंस​

आज देश में गोल्ड लोन और मूथुट फाइनेंस एक दूसरे के पर्यायवाची हैं। लोग कंपनी के पास गोल्ड जमा कर लोन लेते हैं

Credit: BCCL/iStock

​मूथुट फाइनेंस की शुरुआत​

मगर क्या आप जानते हैं कि मूथुट फाइनेंस की शुरुआत किसने की, जिसेक बाद यह इस कामयाबी तक पहुंची

Credit: BCCL

​M. George Muthoot ​

इसका क्रेडिट जाता है M. George Muthoot को, जिन्होंने 1939 में द मुथूट ग्रुप की शुरुआत की

Credit: BCCL

सोनी-जी का मर्जर

​मुथूट ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी​

मुथूट फाइनेंस मुथूट ग्रुप की फ्लैगशिप यानी प्रमुख कंपनी है। ग्रुप की वेबसाइट के अनुसार इसके पास 146 टन गोल्ड है

Credit: iStock

​मार्केट वैल्यू 54180 करोड़ रु​

मुथूट फाइनेंस आज भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड लोन कंपनी है, जिसकी मार्केट वैल्यू 54180 करोड़ रु है

Credit: iStock

​फाइनेंशियल सेक्टर का रुख​

जॉर्ज के पिता टिंबर और फूड ग्रेन का कारोबार करते थे, मगर 1939 में जॉर्ज ने बिजनेस का रुख फाइनेंशियल क्षेत्र की तरफ मोड़ा

Credit: MuthootGroup/iStock

​मुथूट चिट फंड ​

शुरुआत में उन्होंने मुथूट चिट फंड नाम से कंपनी शुरू की। इससे पहले जॉर्ज आर्मी में थे

Credit: iStock

​5840 से अधिक ब्रांच​

समय के साथ मुथूट ग्रुप का दायरा बढ़ता गया, जिसमें अकेले मुथूट फाइनेंस की 5840 से अधिक ब्रांच हैं

Credit: BCCL

​ग्रुप की बाकी कंपनियां​

मुथूट ग्रुप की बाकी कंपनियों में मुथूट फिनकॉर्प, मुथूट कैपिटल सर्विसेज और मुथूट ऑटोमोटिव इंडिया शामिल हैं

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: एक रेल टिकट पर करिए 8 बार सफर, IRCTC ने शुरू की नई सर्विस

ऐसी और स्टोरीज देखें