Nov 11, 2023
कई बार नए जूतों को शुरुआत में पहनने में परेशानी होती है और चलने में भी तकलीफ होती है।
Credit: iStock
पुराने जूतों में भी सोल घिसने, लुक फेड होने या हील्स खराब होने की समस्या शुरू हो जाती है।
Credit: iStock
अगर जूतों में मामूली दिक्कतें आ रही हैं, तो उन्हें आप खुद घर पर ही ठीक कर सकते हैं।
Credit: iStock
कई बार नए जूतों के साथ समस्या होती है कि वे किसी एक उंग्ली पर खासकर छोटी उंगली पर टाइट होते हैं।
Credit: iStock
इससे वहां की खाल निकल जाती हैं जो बाद में बहुत दर्द करती है। इससे बचने के लिए आप उस पर बैंडएड लगा सकते हैं।
Credit: iStock
अगर नया होने की वजह से जूता थोड़ा टाइट है तो कुछ दिनों के लिए उसमें कुछ मोटा अखबार रोल बनाकर डाल दें।
Credit: iStock
एड़ी का ऊपरी हिस्सा छिलता है तो यहां कॉटन पैड या सेनिटेरी पैड लगा सकते हैं। इससे बदबू और पसीने से छुटकारा पाया जा सकता है।
Credit: iStock
अगर जूते के अंदर पैर फिसलता है या जूता हल्का ढ़ीला है तो उसे पहनने से पहले पैर पर थोड़ा हेयर स्प्रे डाल लें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स