नया जूता नहीं हो रहा फिट, आजमाएं ये तरीका, दूर होगी परेशानी

Rohit Ojha

Nov 11, 2023

नए जूतों के साथ समस्या

कई बार नए जूतों को शुरुआत में पहनने में परेशानी होती है और चलने में भी तकलीफ होती है।

Credit: iStock

​पुराने जूते

पुराने जूतों में भी सोल घिसने, लुक फेड होने या हील्स खराब होने की समस्या शुरू हो जाती है।

Credit: iStock

घर पर कर सकते हैं ठीक

अगर जूतों में मामूली दिक्कतें आ रही हैं, तो उन्हें आप खुद घर पर ही ठीक कर सकते हैं।

Credit: iStock

टाइट होते हैं जूते

कई बार नए जूतों के साथ समस्या होती है कि वे किसी एक उंग्ली पर खासकर छोटी उंगली पर टाइट होते हैं।

Credit: iStock

​बैंडएड

इससे वहां की खाल निकल जाती हैं जो बाद में बहुत दर्द करती है। इससे बचने के लिए आप उस पर बैंडएड लगा सकते हैं।

Credit: iStock

​अखबार रोल​

अगर नया होने की वजह से जूता थोड़ा टाइट है तो कुछ दिनों के लिए उसमें कुछ मोटा अखबार रोल बनाकर डाल दें।

Credit: iStock

कॉटन पैड

एड़ी का ऊपरी हिस्सा छिलता है तो यहां कॉटन पैड या सेनिटेरी पैड लगा सकते हैं। इससे बदबू और पसीने से छुटकारा पाया जा सकता है।

Credit: iStock

​हेयर स्प्रे

अगर जूते के अंदर पैर फिसलता है या जूता हल्का ढ़ीला है तो उसे पहनने से पहले पैर पर थोड़ा हेयर स्प्रे डाल लें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जानलेवा क्यों बन जाती हैं स्लीपर बसें, सिर्फ भारत-पाकिस्तान में ही इतनी अधिक चलती हैं

ऐसी और स्टोरीज देखें