Nov 16, 2022

अब UPI से भी ATM से निकालें कैश, ये रहा आसान तरीका

दीपक पोखरिया

'विड्रॉल कैश' का चुनें ऑप्शन

कैश निकालने के लिए सबसे पहले बैंक के एटीएम पर जाएं और वहां एटीएम की स्क्रीन पर 'विड्रॉल कैश' का ऑप्शन चुनें।

Credit: iStock

'यूपीआई' ऑप्शन चुनें

इसके बाद स्क्रीन पर कुछ ऑप्शन आएंगे, उनमें से 'यूपीआई' ऑप्शन चुनें।

Credit: iStock

स्क्रीन पर दिखेगा 'क्यूआर कोड'

अब स्क्रीन स्क्रीन पर एक 'क्यूआर कोड' दिखेगा।

Credit: iStock

यूपीआई ऐप खोलकर क्यूआर स्कैनर को करें एक्टिव

अब आप अपने मोबाइल फोन पर कोई भी यूपीआई ऐप खोलें और क्यूआर स्कैनर को एक्टिव करें।

Credit: iStock

क्यूआर कोड को करें स्कैन

एटीएम स्क्रीन पर दिख रहे क्यूआर कोड को स्कैन करें।

Credit: iStock

लेनदेन की रकम करें दर्ज

अब सामान्य यूपीआई लेनदेन की तरह वह रकम दर्ज करें, जिसे आप निकालना चाहते हैं। बता दें कि आप अधिकतम 5,000 रुपए निकाल सकते हैं।

Credit: iStock

यूपीआई पिन दर्ज कर कैश निकालें

इसके बाद अपना यूपीआई पिन दर्ज करके लेन-देन के साथ आगे बढ़ें। फिर एटीएम से कैश बाहर आएगा, जिसे गिनकर आप अपने पर्स में रखकर घर ले जाएं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: Google Play ने भारत में शुरू की UPI ऑटो-पे पेमेंट सर्विस, जानें इसके फायदे